.jpg)
पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कुछ बड़े कदम उठाये हैं। इसमें कई अहम प्रावधानों को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें 1960 में किया गया सिंधु जल समझौता भी शामिल है। भारत के इस निर्णायक कदम के बाद से ही, पाकिस्तान तिलमिला गया है।
भारत और पाकिस्तान समझौतों पर रोक
जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद भारत नें पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कानून लागू करने का निणय ले लिया है, जिसमें 1960 में किया गया सिंधु जल समझौता भी शामिल है। भारत के इस कदम के बाद से ही, पाकिस्तान परेशान हो गया है। ख़बर सुनते ही पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ की को बड़ा झटका लगा है। जिसके बाद पीएम शहबाज शरीफ नें गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई है। वहीं दुसरी ओर, पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि भारत सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कोई हरकत नहीं करेगा।
पाकिस्तान के रक्षामंत्री ने कहा...
पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत को चुनौती देते हुए कहा है की, "अगर हिंदुस्तान की तरफ़ से कोई प्रेशर या हमला होता है, तो मैं इसे अनफॉर्च्युनेट कहूंगा, लेकिन हम जवाब देंगे। इसमें कोई शक नहीं होना चाहिए।" ख्वाजा आसिफ ने आगे कहा कि आपको याद होगा कि जब लास्ट टाइम हमारी एयर स्पेस का उल्लंघन किया गया था तो उसका जो जवाब हमने दिया था, आज भी वो सबको याद है। मैं अभी कुछ भी अंदाजा लगाकर बोलना नहीं चाहूंगा, लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि भारत सर्जिकल स्ट्राइक जैसा कोई गैर जिम्मेदाराना कदम न उठाए।
"7 लाख से ज्यादा फौज कश्मीर में भारत की है.."
उनसे जब ये पूछा गया कि ये हमला तब हुआ जब अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत में मौजूद थे, इसका फ़ायदा किसे हो सकता है? तो रक्षामंत्री ने कहा कि मैं इसका जवाब नहीं दे सकता। उन्होंने कहा कि 7 लाख से ज्यादा फौज कश्मीर में भारत की है, कोई उनसे पूछे कि भारत की फौज वहां क्या कर रही है?
भारत के कड़े कदम
CCS यानी Cabinet Committee on Security की मीटिंग में पाकिस्तान के खिलाफ 5 कड़े फैसले लिए गए हैं। पहला, भारत और पाकिस्तान के बीच स्थित ऑटारी बॉर्डर चेक पोस्ट को अब बंद कर दिया जाएगा, यह एक बड़ा कदम है जिससे दोनों देशों के बीच आवाजाही रुक जाएगी। दूसरा फैसला, पाकिस्तान में मौजूद भारत का दूतावास अब बंद किया जाएगा। तीसरा फैसला, सिंधु जल समझौते को भी अब रोक दिया है, जिसका असर पाकिस्तान को काफी बड़े स्तर पर होगा। चौथा फैसला, भारत में मौजूद सभी पाकिस्तानी राजनायिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया गया है। पांचवां फैसला,अब पाकिस्तानियों को अब भारत का वीजा जारी नहीं किया जाएगा।
Published By: Tulsi Tiwari