
कैथोलिक समास के पोप फ्रांसिस अब दुनिया में नहीं रहे, उनके जाने से पूरी दुनिया में शोक की लहर छाई हुई है। इसी बीच, एक दावा किया जा रहा है कि पोप फ्रांसिस के निधन से कुछ दिन पहले वर्जिन मैरी की मूर्ति में चमत्कार देखने को मिला था। कुछ कैथोलिक लोगों नें दावा किया है की उन्होंने ईस्टर पूजा के दौरान वर्जिन मैरी की एक मूर्ति को रोते हुए देखा था। ये मामला कोलंबिया के अगुआस क्लारस शहर का बताया जा रहा है।
Virgin Mary कौन हैं ?
मैरी नासरत, पहली सदी की यहूदी महिला थीं, जो जोसेफ की पत्नी और जीजस की मां थीं। वह ईसाई धर्म की एक महत्वपूर्ण हस्ती हैं, जिन्हें कुंवारी या Virgin Mary, क्वीन (Queen) के नाम से सम्मानीत किया जाता है। सुत्रों के हवाले से बताया जा रहा की Sermon of the Seven Words यानी "सात शब्दों का उपदेश" क्रूस पर रहते हुए यीशु के सात कथनों का उल्लेख करता है, इस प्रेयर के दौरान ही वहां लगी वर्जिन मैरी की मूर्ति की आंखों से आंसू निकलते देखा गया है।
वीडियो हो रहा है वायरल
सोशल मिडिया पर भी इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उदासीन और रोती हुई मूर्ति दिख रही है। इस कृत्य के बाद, लोगों का कहना है कि मूर्ति की आंखों से आंसू निकल रहे थे। घटना का वीडियो कैमरे में कैद हो गया है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स अलग अलग कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर का कहना है है कि यह एक संकेत है कि भगवान को मानवीय बुराई पसंद नहीं है और इसलिए हमारी मदर चुपचाप रोती हैं।
Published By: Tulsi Tiwari