
बॉलीवुड के चहेते एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपनी अगली फिल्म नागजिला की अनाउंसमेंट कर दिया है। इस फिल्म का डायरेक्सन मृगदीप सिंह लाबां कर रहे हैं। जिन्हें फुकर् जैसी हिट कॉमेडी मूवी के लिए जाना जाता है। आप को बता दे कि फिल्म करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाई जा रही है।
एक्टर कार्तिक आर्यन ने फिल्म का मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया कि ‘नागजिला’ 14 अगस्त 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पोस्टर में कार्तिक की दमदार आवाज़ और सुपरनैचुरल एलिमेंट्स ने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है।
फिल्म में आप को एक अनोखी कहानी देखने को मिल सकती है। जो नाग लोक की दुनिया पर आधारित है। फिल्म में मस्ती, ड्रामा और रोमांच का तड़का देखने को मिलेगा। फिल्म का टाइटल सांपों से प्रेरित है।
कार्तिक आर्यन दिखेंगे सुपरनैचुरल रोल
कार्तिक आर्यन अब तक अपने रोमांटिक और कॉमिक किरदारों से दर्शकों का दिल जीतते आए हैं, लेकिन नागजिला उनके करियर को नया मोड़ दे सकती है। इस फिल्म में एक्टर पहली बार सुपरनैचुरल किरदार निभाते नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म में हँसी का भी पुट देखने को मिल सकता है।
कार्तिक आर्यन और करण जौहर के बीच आई थी मतभेद की खबरें
एक समय था जब कार्तिक आर्यन और करण जौहर के बीच मतभेद की खबरें सुर्खियों में थीं। दोस्ताना 2 से कार्तिक के बाहर होने के बाद दोनों के बीच दूरी आ गई थी। लेकिन कार्तिक आर्यन की लगातार हिट फिल्मों ने उन्हें इंडस्ट्री में और मजबूत कर दिया। अब करण जौहर का प्रोडक्शन हाउस न केवल उनके साथ काम कर रहा है, बल्कि ‘नागजिला’ जैसी बड़ी फिल्म में उन्हें लीड रोल में कास्ट भी किया है।
- YUKTI RAI