
छोटे पर्दे की फेवरेट जोड़ी में से एक प्रियंका चाहर चौधरी औप अंकित गुप्ता उड़ारियां शो के बाद से लोगों की पसंद बन गए हैं और बिग बॉस 16 के बाद से उनका बॉन्ड और ज्यादा पसंद किया जाने लगा और दोनों का हैशटैग Priyankit बन गया। प्रियंका-अंकित हमेशा सबके सामने एक दूसरे को अच्छा दोस्त बताते रहे लेकिन हाल ही में दोनों के बीच ब्रेकअप की खबरें सामने आईं है जिस पर Priyankit ने कुछ टाइम तक चुप्पी साधी हुई थी।
प्रियंका संग ब्रेकअप की खबरों पर अंकित ने कह डाली चौंकाने वाली बात
अब अंकित गुप्ता ने इस पर रिएक्ट किया है और ऐसा जवाब दिया है कि सबकी बोलती बंद कर डाली है रिपोर्ट के मुताबिक अंकित ने कहा- 'ये जो भी है वो हमेशा से दो लोगों के बीच रहा है. ये दो लोगों के बीच है और हमेशा रहेगा. हम किसी तीसरे इंसान को इसमें घुसने नहीं दे सकते हैं. चाहे कोई भी इक्वेशन क्यों ना हो।
Priyanka ने अंकित के साथ ब्रेकअप को लेकर रखा था परिपक्व नजरिया
वहीं प्रियंका ने इन खबरों पर कुछ समय पहले ही रिएक्ट करते हुए कहा था- "मेरा मानना है कि विकसित होना हमेशा अच्छा होता है बदलाव हमेशा अच्छे होते हैं। विकसित होने के लिए व्यक्ति को आगे बढ़ना होगा। इसलिए, निश्चित रूप से, विकसित होना अच्छी बात है, चाहे वह रिश्ते में हो या फैशन में।"
Priyankit की ब्रेकअप खबरों को कैसे मिली हवा जानिए?
बता दें प्रियंका और अंकित के ब्रेकअप की खबरें तब आने लगी थीं जब दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था. साथ ही अंकित ने प्रियंका के साथ शो में काम करने से भी मना कर दिया था।
Published By- Anjali Mishra