
90 के दशक के मशहूर एक्टर सनी देओल की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। फिल्म 'जाट' 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। बता दे की फिल्म की कमाई विदेशों में 13 करोड़ से शुरू हुई थी। जाट की शुरूआत भले ही थोड़ा धीरे हुई थी, लेकिन बाद में फिल्म ने अच्छी रफ्तार पकड़ी और पहले ही हफ्ते में 75 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया।
हालांकि, अक्षय कुमार और अनन्या पांडे की केसरी 2 का लोगों में काफी क्रेज था। केसरी के सिनेमाघरों में आने के बाद ऐसा लग रहा था कि अब 'जाट' के कदम बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ा सकते है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। केसरी के रिलीज के बाद भी सनी देओल की फिल्म ने ऐसी हुंकार भरी की संडे को भी हार नहीं मानी। फिल्म अपना सपना पूरा करने के बेहद करीब है। चलिए देखते है पिछले 11 दिनों में फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर क्या कलेक्शन रहा।
रविवार को फिल्म ने कितने करोड़ की करी कमाई
सनी देओल की फिल्म जाट भले ही बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 की तरह तहलका न मचा पाई हो, लेकिन फिल्म कमाई के मामले में अपने कदम जमाने में सफल रही है। सनी देओल-रणदीप हुड्डा, सैयामी खेर स्टारर इस फिल्म ने गुरुवार तक 76 करोड़ का बिजनेस किया था। अब फिल्म ने महज तीन दिन यानी कि शुक्रवार-शनिवार और रविवार को 16 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया है। जाट ने 11 दिनों में दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 92.5 करोड़ का बिजनेस किया है। ओवरसीज मार्केट में फिल्म ने कलेक्शन 10.7 करोड़ कर लिया है।
100 करोड़ के करीब जाट
जब सिनेमाघरों में केसरी चैप्टर 2 आई थी, तो ऐसा लगा था कि जाट का रंग अब फीका पड़ जाएगा और दुनियाभर में कमाई काफी धीरे हो जाएगी। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ, केसरी चैप्टर 2 की मौजुदगी के बाद भी जाट ने 90 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।
-YUKTI RAI