
आज भारत की प्रतिष्ठा विश्व भर में फैली हुई है इस बीच संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ 21 अप्रैल को 4 दिनों के लिए भारत दौरे पर रहेंगे पहले वो प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे साथ ही व्यापार, शुल्क(Tariff) , क्षेत्रीय सुरक्षा और समग्र द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के तरीकों सहित कई प्रमुख मुद्दों पर बातचीत करेंगे।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का भारते दौरे का शेड्यूल
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस सुबह 10 बजे पहले दिल्ली पहुंचेंगे और पीएम मोदी के साथ अक्षरधाम का दौरा करेंगे उसके बाद एक भारतीय हस्तशिल्प से जुड़े एक मार्केट में जाने का भी प्लान है. दिल्ली के बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस पिंक सिटी जयपुर और आगरा जाएंगे। पहले वेंस ताजमहल का दीदार करेंगे उसके बाद जयपुर में आमेर किला और दूसरी ऐतिहासिक जगहों की यात्रा करेंगे।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का भारत से है खास रिश्ता!
जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की पत्नी उषा भारतीय मूल की हैं और कई वर्षों पहले उनके माता पिता भारत से अमेरिका चले गए थे. ऐसे में अमेरिकी उपराष्ट्रपति के दौरे पर उनके भारतीय जुड़ाव की वजह से भी खास नजर रहेगी. अमेरिकी उप-राष्ट्रपति की पत्नी उषा वेंस के पैतृक गांव में खुशी की लहर है. अमेरिका के उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस की पत्नी उषा वेंस के पूर्वज आंध्र प्रदेश में पश्चिमी गोदावरी जिले के वडलुरु गांव की रहने वाले थे।
Published By- Anjali Mishra