
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में नई नहरों की योजना के खिलाफ रैली निकालने वाले प्रदर्शनकारियों ने एक हिंदू राज्य मंत्री पर हमला दिया। दरसल, पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज़ के सांसद और धार्मिक मामलों के राज्य मंत्री खील दास कोहिस्तानी पर शनिवार को थट्टा जिले से गुजरते समय कुछ प्रदर्शनकारियों नें टमाटर और आलू से हमला कर दिया और वहीं संघीय सरकार के खिलाफ भी नारेबाज़ी की।
प्रधानमंत्री नें किया जांच का वादा
इस घटना के बाद, अधिकारियों ने बताया की कोहिस्तानी ठीक हैं, उन्हें कोई हानी नहीं पहुंची है। सुत्रों के हवाले से पता चला है की प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस घटना के तुरंत बाद कोहिस्तानी से फोन में बात-चीत भी की और घटना की जांच का भरोसा भी दिलाया। प्रधानमंत्री ने कहा, 'जन प्रतिनिधियों पर हमला अस्वीकार्य है। घटना में शामिल लोगों को कड़ी सजा दी जाएगी।'
कौन हैं खील दास कोहिस्तानी?
नेशनल असेंबली की वेबसाइट पर मौजूद निजी जानकारी के अनुसार, कोहिस्तानी सिंध के जमशोरो जिले से, भारतीय मूल के निवासी हैं और 2018 में पीएमएल-एन से पहली बार संसद के रुप में चुना गया था। पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद वह 2024 में फिर निर्वाचित हुए और उन्हें राज्य मंत्री बनाया गया।
Published By: Tulsi Tiwari