
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज आगरा में पार्टी सांसद रामजीलाल सुमन से मुलाकात की और हाल ही में हुए हमले को लेकर सरकार पर तीखे आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि यह हमला करणी सेना द्वारा नहीं, बल्कि "योगी सेना" द्वारा किया गया, जिसे राज्य सरकार से फंडिंग मिल रही है।
दरअसल, कुछ दिन पहले सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने राणा सांगा पर टिप्पणी की थी, जिसके बाद करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इसके कुछ समय बाद सांसद के घर पर हमले की कोशिश हुई, जिसके चलते उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
ये भी पढ़ें:- Murshidabad Violence : हिंसा प्रभावितों से मिली NCW टीम, महिलाओं ने रोते हुए सुनाया अपना दर्द
अखिलेश यादव ने इसे एक सुनियोजित साजिश बताते हुए कहा कि यह हमला अचानक नहीं हुआ, बल्कि इसका मकसद दलितों और अल्पसंख्यकों में डर फैलाना है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की हिंसा सरकार की ओर से प्रायोजित है और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
PDA को तोड़ने की साजिश का आरोप
मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि यह हमला पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक समुदाय (PDA) को बांटने और डराने की एक कोशिश है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ऐसे संगठनों को संरक्षण और फंडिंग दे रही है जो सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ रहे हैं।
संविधान और कानून का पालन करेगी सपा
अखिलेश यादव ने स्पष्ट किया कि समाजवादी पार्टी संविधान और बाबा साहब आंबेडकर के विचारों के अनुसार काम करती रहेगी। उन्होंने मांग की कि तलवारें लहराने वालों और भड़काऊ भाषा बोलने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
अखिलेश का दावा
सपा प्रमुख ने हाल ही में हुए उपचुनावों को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावों में भी डर और दबाव के जरिए जीत हासिल की गई है। प्रयागराज की एक घटना का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वहां एक दलित को मारकर जला दिया गया था, जो दर्शाता है कि कैसे कमजोर वर्गों को निशाना बनाया जा रहा है।
Published By: Divya