
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT-2025) में भारतीय टीम के निराशजनक प्रदर्शन के बाद BCCI ने सख्त तेवर दिखाते हुए कड़ा एक्शन लिया है और टीम इंडिया के सहयोगी स्टाफ में बड़ा बदलाव किया है। BCCI ने भारतीय टीम के 4 सहयोगी कोचों को हटा दिया है जिनमें पहला नाम है हेड कोच गौतम गंभीर, दूसरा नाम है अभिषेक नय्यर. नय्यर गंभीर के साथ असिस्टेंट कोच की जिम्मेदारी को निभा रहे थे।
गंभीर समेत टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ से ये लोग भी हुए बर्खास्त
गंभीर और नय्यर के अलावा टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ से फील्डिंग कोच टी दिलीप स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई की भी छुट्टी कर दी गई है। गंभीर राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के नए कोच नियुक्त किए गए थे और उन्होनें कोचिंग स्टाफ का एक बड़ा हिस्सा IPL में KKR टीम को भी दिया। अभिषेक नय्यर भी गंभीर के साथ KKR के साथ बतौर असिस्टेंट जुड़े हुए थे। अभिषेक नायर को 24 जुलाई 2024 को टीम इंडिया का असिस्टेंट कोच बनाया गया को नए सहयोगी स्टाफ इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की सीरीज से पहले मिल सकते हैं. भारत की अगली चुनौती इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में होगी, जहां यह देखना होगा BCCI अभिषेक नायर और टी दिलीप की जगह किसको लेकर आता है।
इन पूर्व खिलाड़ियों की हो सकती है टीम इंडिया सपोर्ट स्टाफ में एन्ट्री!
सूत्रों के हवाले से बताया गया कि नायर की जगह किसी को नियुक्त नहीं किया जाएगा क्योंकि बल्लेबाजी कोच के तौर पर सितांशु कोटक पहले ही टीम इंडिया के साथ जुड़े हुए हैं. वहीं दिलीप का काम सहायक कोच रेयान टेन डेस्काटे देखेंगे। ट्रेनर सोहम देसाई की जगह एड्रियन लि रु लेंगे, जो अभी आईपीएल में पंजाब किंग्स के साथ जुड़े हुए हैं. वह 2008 से 2019 तक केकेआर टीम के साथ भी रहे, उन्होंने 2002 से 2003 तक टीम इंडिया के साथ भी काम किया. उनका बीसीसीआई के साथ कॉन्ट्रैक्ट हो गया है।
Published By-Anjali Mishra