.png)
आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक आग लग गई, जिससे बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हुए हैं।
राज्य की गृह मंत्री वी. अनिथा ने बताया कि हादसे में मारे गए लोगों की संख्या 8 है और कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग काफी भयंकर थी और कुछ लोग फैक्ट्री के अंदर फंस गए थे, जिन्हें निकालने में काफी दिक्कत हुई।
मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने इस दुखद घटना पर शोक जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये संवेदना व्यक्त की और जिले के कलेक्टर व एसपी से फोन पर बात कर हालात की जानकारी ली।
ये भी पढ़ें: Murshidabad Volence : 500 लोगों का पलायन, जलाया घर पानी में मिलाया जहर, मालदा में ले रहे शरण...
प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आग लगने की वजह क्या थी।
Published By: Divya