
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण के छोटे बेटे मार्क शंकर कुछ दिनों पहले सिंगापुर में एक हादसे का शिकार हो गए थे। अब उनको सिंगापुर से लौटते समय हैदराबाद एयरपोर्ट पर अपने बेटे को गोद में लिए हुए देखा गया। एयरपोर्ट पर वो एक प्रोटेक्टिव पिता की तरह नजर आए। सिंगापुर में मार्क के स्कूल में आग लगने से वह घायल हो गए थे। जिसके बाद पवन कल्याण तुरंत सिंगापुर रवाना हो गए थे। अब वह सिंगापुर से वापस ऐ गए है उन्हें हैदराबाद एयरपोर्ट पर अपने बेटे के साथ देखा गया है। बता दे परिवार वापस घर आ गया है। पवन कल्याण अपने सामान्य सादे अंदाज में कपड़े पहने शांत दिख रहे थे और उन्होने मार्क को कसकर पकड़ रखा था।
मार्क शंकर समेत 19 बच्चे हुए घायल
सिंगापुर के सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट के पास रिवर वैली रोड पर एक तीन मंजिला शॉपहाउस में आग लग गई थी। आग लगने से 19 बच्चे घायल हो गए और 1 बच्चे की मौत हो गई। इन्ही बच्चो में मार्क शंकर भी शामिल थे। हालाकि मौके पर सिंगापुर सिविल डिफेंस फोर्स (SCDF) समेत आपातकालीन दल तुरंत पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
सिंगापुर में चल रही वर्कशॉप में हुई घटना
घटना सिंगापुर के सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट के पास स्थित एक तीन मंजिला शॉपहाउस में हुई। जहां करीब 30 बच्चे कुकिंग, थिएटर और रोबोटिक्स की वर्कशॉप में हिस्सा ले रहे थे। बता दे कि सिंगापुर के गृह मंत्री के. शानमुगम ने बताया कि इस घटना में 10 वर्षीय एक लड़की की दुखद मौत हो गई, जबकि करीब 20 बच्चे हैं जो घायल हो गए।
-YUKTI RAI