
आज रविवार को केंद्रीय सहकारिता और गृहमंत्री अमित शाह का एमपी आएंगे जहां, वो राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन में शिरकत करेंगे। अमित शाह भोपाल स्टेट हैंगर जाएंगे जहां से वो सीधे मुख्यमंत्री आवास पहुंचेंगे जिसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ लंच करेंगे फिर रविंद्र भवन में आयोजित राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके बाद वो भोपाल से रवाना होंगे।
सीएम डॉ. मोहन का दिल्ली दौरा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सुबह 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से श्री ऑल इंडिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस का शपथ विधि समारोह में भाग लिया जिसके बाद वह दोपहर 12.55 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एयरपोर्ट पर स्वागत करने पहुंचे।
राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन में होंगे शामिल
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल पहुंच चुके हैं। बता दें की सीएम मोहन यादव अमित शाह का स्वागत करने खुद हवाई अड्डे पहुंचे। मोहन यादव के साथ साथ अमित शाह भी यहां सहकारिता सम्मेलन में शामिल होंगे। इस मौके पर NDDB और MPCDF के बीच MOU हस्ताक्षरित किया जाएगा। कार्यक्रम के लिए राजधानी में ट्रैफिक प्लान पूरी में कई तरह के बदलाव भी किये गए हैं। सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक पुराने एयरपोर्ट से रवींद्र भवन तक और वीआईपी रोड, रोशनपुरा, लालघाटी, पॉलिटेक्निक चौराहा जैसे इलाकों में यातायात बंद रहेगा। इसके अलावा इंदौर-उज्जैन से आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैंड तक ही जाएंगी, वहीं राजगढ़-ब्यावरा रूट की बसों के लिए नया डायवर्जन तय किया गया है। कई प्रमुख मार्गों पर भारी वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है।
Published By: Tulsi Tiwari