
बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के डिस्प्ले बोर्ड से हिंदी भाषा को हटा दिया है। हवाई अड्डों के सभी फ्लाइट डिसप्ले बोर्ड में अब केवल कन्नड़ और अंग्रेजी भाषा का ही प्रयोग किया जाएगा। इस कदम के बाद से ही इंटरनेट पर बहस छिड़ गई है, जहां कई लोग इसका समर्थन कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इस बदलाव से असहमत हैं।
यूज़र रिएक्शन
एक यूजर ने लिखा, "क्या आपको लगता है कि केवल अंग्रेजी और कन्नड़ जानने वाले ही बेंगलुरु आते हैं? मेट्रो स्टेशन पर हिंदी न होना समझ में आता है, लेकिन एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर तो हिंदी होनी ही चाहिए।" वहीं दुसरे यूजर ने लिखा, "एक तरफ दुबई के क्राउन प्रिंस हिंदी में ट्वीट करके भारत के प्रति सम्मान दिखाते हैं, वहीं दूसरी तरफ हमारे अपने कुछ नागरिक हमारी अपनी हिंदी भाषा को अपमान जनक समझ कर और अपमानित कर रहें हैं, जबकि यह दुनिया में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाओं में से एक है।"
Published By: Tulsi Tiwari