
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के धुलियान में शुक्रवार रात को वक्फ संशोधन अधिनियम के विरुद्ध भड़की हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई है। पश्चिम बंगाल की पुलिस ने बताया कि भीड़ ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। इलाके में सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। वहीं बंगाल पुलिस के मुताबिक, स्थिति अब नियंत्रण में है पर पुलिस प्रशासन ने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ हिंसक प्रर्दशन के बाद धुलियान में तीन लोगों की मौत हो गई।
डीजीपी राजीव कुमार ने कहा..
इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और बंगाल पुलिस के अनुसार, स्थिति अब नियंत्रण में है। पश्चिम बंगाल के डीजीपी राजीव कुमार ने कहा कि सरकार की ओर से स्पष्ट निर्देश हैं कि किसी भी तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आगे कहा की, "कल से जंगीपुर में अशांति का माहौल देखा गया है और सांप्रदायिक अशांति भी देखी गई है, किसी भी तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी हम स्थिति से बहुत सख्ती से निपट रहे हैं।"
हिंदु प्रवासी पर ज़ुल्म
राष्ट्र में बड़ते तनाव के चलते, हिंदुओं ने BSF की परमानेंट तैनाती की मांग कर दी है, पर वहीं मुर्शिदाबाद के हिंसा पीड़ितों का कहना है की, 'अगर हम हिंदू है तो लूटो मारो कुछ भी करो, पुलिस कुछ नहीं करती, यहां हमेशा के लिए BSF लगाओ'।
ममता के खिलाफ गंभीर आरोप
इससे पहले पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष (एलओपी) सुवेंदु अधिकारी ने शनिवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुर्शिदाबाद जिले में रेलवे स्टेशनों पर हाल ही में हुई तोड़फोड़ की घटना को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपने का अनुरोध किया है। इस बीच, भाजपा सांसद सुकांत मजूमदार ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर राष्ट्र में हो रहे विरोध को लेकर गंभीर आरोप भी लगाए हैं।
Published By: Tulsi Tiwari