
मध्यप्रदेश के गुना से बड़ी ख़बर सामने आ रही है, जहां शनिवार को हनुमान जयंती पर निकाले जा रहे जुलूस पर हिंसक पथराव किया गया। जिसके के बाद से शहर में कुछ समय के लिए तनाव का माहौल पैदा हो गया था वहीं पथराव की जानकारी मिलते ही पुलिसकर्मी स्थिति को तुरंत काबू में करने की कोशिश में लग गयें और फिलहाल, शहर में शांती का माहोल है। इस दौरान बाजार बंद कराया जाने लगा और लोंगों में अफरा-तफरी मच गई।
हनुमान जयंती के जुलूस पर पथराव
जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को कर्नलगंज मस्जिद के पास हनुमान जयंती के जुलूस पर पथराव के बाद कुछ समय के लिए शहर में हिंसा का वातावरण रहा पर इसकी सूचना मिलते ही प्रशासन द्वारा अग्रिम कारवाई करते हुए प्रशासन की उपस्थिति में स्थिति को तुरंत नियंत्रण में ले लिया गया। कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने बताया कि वर्तमान में क्षेत्र में पूरी तरह से शांति एवं व्यवस्था बनी हुई है।
प्रशासन का एक्शन
कलेक्टर ने एसपी के साथ शहर का भ्रमण भी किया और मौके पर भी पहुंचे। एएसपी मानसिंह ठाकुर ने बताया कि विवाद की वजह पथराव बताई जा रही है। फिलहाल शांति व्यवस्था बनाये रखने की जद्दोंजहद जारी हैं, दोनों पक्षों से बात- चीत की जा रही है।
मस्जिद के पास से गुजर रहा था जुलूस
हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर निकाले जा रहे जुलूस पर उस समय पथराव किया गया, जब वह कर्नलगंज मार्ग से हटरोड राफ्ट की ओर आ रहा था। घटना मदीना मस्जिद से पहले समद चौक पर हुई, जहां भीड़ ने जुलूस पर हमला कर दिया,जिसमें कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों का नाम दर्ज किया है। जबकि 15 से 20 अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है और आगे की जांच जारी है.
Published By: Tulsi Tiwari