.jpg)
IPL – CSK vs KKR: पांच बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली चेन्नई इस बार के आईपीएल में कमाल नहीं कर पा रही है। धोनी का मैजिक भी नही चल पा रहा है, आईपीएल इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब CSK अपने होमग्राउंड चेपॉक में लगातार 3 मैच हार चुकी है। पांच बार लगातार हार मिलने के बाद चेन्नई ipl प्वाइंट टेबल में 9वें अंक पर आ गिरी है।
103 रनों पर ढह गया CSK का किला
शुक्रवार को कोलकाता ने CSK 8 विकेट से बुरी तरह से रौंद डाला। चेन्नई 103 ही रन बना पाई और यह स्कोर उनका सबसे लोएस्ट स्कोर है, धोनी का बल्ला भी कमाल नहीं कर पाया उन्होनें 4 गेदों पर 1 ही रन बनाया और पवेलियन लौट गए हालांकि थाला धोनी के आउट होने के बाद बवाल भी सोशल मीडिया पर छिड़ गया है।
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के 16वें ओवर में धोनी को सुनील नरेन की गेंद पर LBW दिया गया. धोनी ने तुरंत रिव्यू का ऑप्शन चुना. क्योंकि उन्हें लगा कि गेंद अंदरूनी किनारे से आई है. अल्ट्राएज ने गेंद के बल्ले से गुजरने पर एक हल्की सी स्पाइक दिखाई दिया, लेकिन लंबे विचार-विमर्श के बाद, थर्ड अंपायर ने फैसला सुनाया कि गेंद बल्ले से नहीं लगी थी. बॉल-ट्रैकर पर गेंद को देखने के बाद धोनी को आउट घोषित किया गया. जिस पर चेपॉक में मौजूद दर्शकों को यकीन नहीं हुआ.
वहीं सोशल मीडिया पर भी खूब सवाल उठे वहीं कई लोग ऐसे भी थे जो अंपायर के निर्णय से सहमत दिखे इस करारी हार के बाद धोनी ने कहा- कि टीम को गहन चिंतन की जरूरत है और खिलाड़ियों को गलती देखकर सुधारने की जरूरत है।
हार के बाद धोनी ने कहा- “टीम को गहन आत्मचिंतन की जरूरत”
धोने ने आगे बताते हुए ये भी कहा कि बस आज ही नहीं इस सीजन में कई बार चीजें हमारे पक्ष में नहीं गईं हैं। हमें देखना होगा कि हम क्या गलती कर रहे हैं और उन गलतियों पर काम कर के सुधारना होगा। वहीं KKR ये मैच जीतकर आईपीएल अंकतालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।
केकेआर के लिए क्विंटन डी कॉक और सुनील नारायण की ओपनिंग जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की. डी कॉक 16 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से 23 रन बनाकर आउट हुए. सुनील नारायण ने 18 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली जबकि कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 20 रन बनाए. जबकि रिंकू सिंह 15 रन बनाकर नाबाद लौटे।
Published By- Anjali Mishra