
10 अप्रैल को सिनेमाघरों में एक साथ दो फिल्मे रिलीज हो रही है। जिसका फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। पहली सनी देओल की जाट और दूसरी साउथ सुपरस्टार अजित कुमार की फिल्म गुड बैड अग्ली । दोनो ही फिल्मों को फैंस से मिला जुला प्यार मिल रहा है। अब जानते है कि ओपनिग डे पर दोनो फिल्मो में से बॉक्स ऑफिस पर किसने कितनी लंबी झलांग मारी है।
ओपनिग डे पर जाट की कमाई
फैंस के लम्बे समय के बाद सनी देओल की फिल्म जाट सिनेमाघरों में आ चुकी है एक्टर सनी देओल अपनी फिल्म का प्रमोशन भी जमकर किया है। फिल्म में आप को सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह अपने दमदार भूमिका में नजर आने वाले हैं। जाट में सनी देओल का एक्सन गदर 2 की तरह हैरान करने वाला है। इसी बीच फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ रहा है जिससे पता चल रहा है कि जाट ने पहले दिन 9.50 करोड़ को कलेक्शन किया है। बता दे सना देओल की फिल्म जाट सलमान की फिल्म सिकंदर की कमाई से भी पीछे रह गई है। सिकंदर की पहले दिन की कमाई 26 करोड़ थी।
अजित कुमार की गुड बैड अग्ली ने मारी बाजी
साउथ के सुपरसटार अजित कुमार की फिल्म 'गुड बैड अग्ली' गुरुवार 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर फैंस में काफी उत्साह देखा गया था। जिसका असर फिल्म की पहले दिन की कमाई में देखा जा रहा है । इस फिल्म ने ओपनिग डे ही 28.50 करोड़ की कमाई कर ली है। ऐसे में ये माना जा रहा हा कि फिल्म के पहले हफ्ते का कलेक्शन 50 करोड़ के पार जा सकता है। फिल्म का निर्देशन रविचंद्रन के द्वारा किया गया है।
-YUKTI RAI