
ट्रंप के टैरिफ के बाद से दुनिया भर के बाजारों में मंदी छा गई थी। इस हफ्ते बुधवार को अमेरिकी बाजारों में जोरदार तेजी के बाद आज शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजारों में तेजी देखी गई। यह उछाल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन के साथ बढ़ते व्यापार युद्ध के बीच भारत सहित 75 देशों के लिए पारस्परिक टैरिफ को 90 दिनों के लिए स्थगित करने की घोषणा के बाद आया।
बाजार में उछाल
आज शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 1,061.26 अंक उछलकर 74,941.53 पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 354.90 अंक चढ़कर 22,754.05 पर खुला। वैश्विक व्यापार में आई मंदी में अस्थायी कमी के बाद भारतीय इक्विटी में तेज उछाल निवेशकों के लिए बंपर धमाका है।
बैंकिंग और बाजार विशेषज्ञों के अनुसार "ट्रंप द्वारा 90 दिनों के लिए टैरिफ को स्थगित करने के बाद बुधवार को अमेरिकी बाजार में उछाल के कारण भारतीय बाजार में गैप-अप के साथ खुलेंगे। हालांकि, अमेरिकी बाजारों में गुरुवार को गिरावट के कारण गिफ्ट निफ्टी में भी गिरावट आई। इसलिए, बुधवार को 700 से अधिक की तेजी के मुकाबले, शुक्रवार की सुबह, बुधवार दोपहर के घरेलू निफ्टी फ्यूचर क्लोज के मुकाबले गिफ्ट निफ्टी प्रीमियम 400 अंक तक गिर गया। हालांकि सकारात्मक शुरुआत रही लेकिन इसकी रफ्तार कम हो गई।"
- TNP NEWS