
‘Jaat’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और फिल्म के रिव्यू भी सामने आने लगे हैं, फिल्म का जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है जिसके चलते इसके पहले दिन डबल डिजीट में ओपनिंग करने की उम्मीद हैं। रिलीज से पहले जाट की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें तमाम सितारे पहुंचे और अपने बेटे सनी की ‘जाट’ फिल्म स्क्रीनिंग पर 89 के धर्मेंद्र ने ढोल की थाप पर भांगड़ा किया।
धमाकेदार एक्शन के साथ इमोशंस का जबरदस्त डोज- फैंस का रिव्यू
फैंस Sunny Deol की ‘Jaat’ फिल्म को टिपिकल साउथ मसाला एक्शन एंटरटेनर बता रहे हैं. जाट का रिव्यू देते हुए एक और दर्शक ने लिखा, "मेरे शब्दों को याद रखना, ये रिकॉर्ड ब्रेकर मास मूवी है। "फर्स्ट हाफ एक्शन और इमोशनंस से भरपूर है, जबकि सेकंड हाफ एक्साइटमेंट से भरपूर है, यह भारतीय सिनेमा में अब तक देखे गए बेस्ट एक्शन सीक्वेंस में से एक है - और इसमें ढेर सारे इमोशंस भी हैं." इससे यह पता चलता है कि फिल्म एक्शन के अलावा इमोशनली भी दर्शकों को जोड़ती है।
"'जाट' की धुआंधार बुकिंग, हरियाणा-हैदराबाद में बना रिकॉर्ड!"
सनी देओल और रणदीप हुड्डा की एक्शन से भरपूर फिल्म 'जाट' ने पहले दिन 2.37 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग के साथ 14,200 शो में 1.13 लाख से ज्यादा की टिकट बेची हैं. वहीं ब्लॉक सीटों सहित कुल कमाई 6.27 करोड़ रुपये हो गई है. एनसीआर, गुजरात और मुंबई जैसे क्षेत्र बुकिंग में सबसे आगे हैं, जबकि हरियाणा और हैदराबाद में सबसे ज्यादा बुकिंग हुई है. गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कई कलाकार हैं और यह आम दर्शकों के साथ-साथ मल्टीप्लेक्स दर्शकों को भी पसंद आएगी.
सनी देओल की ‘जाट’ क्या Chhaava के लिए बन जाएगी मुसीबत
गदर-2 के बाद क्या सनी देओल की 'जाट' भी गदर करके Chhaava को पछाड़ देगी? एक यूजर ने लिखा, "जाट के लिए सिर्फ एक ही शब्द है सॉलिड। स्टोरी, म्यूजिक, स्क्रीनप्ले, डायरेक्शन, डायलॉग, इमोशन, परफॉर्मेंस सब कुछ शानदार है। मॉस ऑडियंस के लिए ये काफी एंटरटेनिंग फिल्म है"।
Published By- Anjali Mishra