
2008 के मुंबई में हुए आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के भारत आने की उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की एक टीम तहव्वुर राणा को विशेष विमान से भारत ला रही है। आज दोपहर या कल सुबह तक आतंकवादी और पाकिस्तानी सेना का पूर्व कैप्टन तहव्वुर राणा भारत पहुंच चुका होगा, जहां उससे हमले को लेकर एक-एक हिसाब होगा। सरकार ने भी इसे लेकर पूरी तैयारी कर ली है। इस मामले में सरकार ने अधिवक्ता नरेंद्र मान को विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया है।
ट्रायल कोर्ट के रिकॉर्ड पहुंचे पटियाला कोर्ट
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 26/11 मुंबई आतंकी हमलों से संबंधित ट्रायल कोर्ट के रिकॉर्ड, जिन्हें जनवरी के अंत में मुंबई से दिल्ली लाया गया था वे हाल ही में पटियाला हाउस कोर्ट को प्राप्त हुए हैं। बता दें कि 26/11 मुंबई आतंकी हमलों से संबंधित ट्रायल कोर्ट के रिकॉर्ड NIA मामले में साक्ष्य का हिस्सा होने की संभावना है, जिसमें तहव्वुर हुसैन राणा और डेविड कोलमैन हेडली को आरोपी बनाया गया है।
बता दें कि जनवरी में NIA द्वारा मुंबई से उन्हें वापस मंगाने के लिए दायर एक आवेदन के बाद दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मुंबई हमलों से संबंधित अपने ट्रायल कोर्ट के रिकॉर्ड वापस मंगाए थे।
नरेंद्र मान बने मुंबई हमले में विशेष लोक अभियोजक
वहीं केंद्र सरकार ने तहव्वुर हुसैन राणा और डेविड कोलमैन हेडली के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी के मामले आरसी-04/2009/ एनआईए /डीएलआई से संबंधित मामलों और अन्य मामलों का संचालन करने के लिए अधिवक्ता नरेंद्र मान को विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया है।
इस बारे में गृह मंत्रालय ने 9 अप्रैल को अधिसूचित किया, "राष्ट्रीय जांच एजेंसी अधिनियम, 2008 (2008 का 34) की धारा 15 की उप-धारा (1) के साथ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 (बीएनएसएस) की धारा 18 की उप-धारा (8) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, केंद्र सरकार नरेंद्र मान , एडवोकेट को राष्ट्रीय जांच एजेंसी की ओर से दिल्ली और अपीलीय न्यायालयों में एनआईए मामले आरसी-04/2009/एनआईए/डीएलआई से संबंधित मुकदमे और अन्य मामलों के संचालन के लिए इस अधिसूचना के प्रकाशन की तारीख से 3 साल की अवधि के लिए या उक्त मामले के मुकदमे के पूरा होने तक, जो भी पहले हो, विशेष लोक अभियोजक नियुक्त करती है।
- TNP NEWS