
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर लगातार तीसरे दिन भी हंगामेदार रहा। वक्फ अधिनियम पर चर्चा की मांग को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के विधायकों ने जमकर हंगामा मचाया। जिसके बाद विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
वहीं जम्मू कश्मीर से आम आदमी पार्टी के MLA महराज मलिक ने बीजेपी को लेकर कई सारी बातें कहीं। वहीं उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
J&K विधानसभा में हंगामा, AAP विधायक मेहराज मलिक ने कहा- "एक को भी नहीं छोड़ूंगा..."
— TNP NEWS (@TNPNEWS1) April 9, 2025
पढ़ें पूरी ख़बर: https://t.co/SprwlsJREo#mehrajmalik #AAP #JammuKashmir #vidhansabha #jammukashmirassembly pic.twitter.com/n8BJerlgkR
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में AAP विधायक मेहराज मलिक की वहां मौजूद भाजपा विधायकों के साथ तीखी और जोरदार बहस हुई। मेहराज मलिक विधायक गैलेरी में काफी उग्र दिखे। वहां पहुंचकर उन्होंने भाजपा विधायकों पर उन्हें पुलिस की मदद से सदन में आने से रोकने का आरोप लगाया।
मार्शलों ने विधायकों को निकाला बाहर
मेहराज ने पीडीपी नेता वहीद परा को भी जमकर निशाने पर लिया उन्होंने कहा कि मुफ्ती मोहम्मद सईद ने जम्मू कश्मीर के लोगों की दलाली की है और पीडीपी भाजपा मिले हुए हैं। इसके अलावा मेहराज की भाजपा विधायकों के साथ भी तीखी बहस हुई यहां तक की जमकर हाथापाई भी हुई। इस दौरान मेहराज मलिक को कहीं से धक्का भी लगा और वे पास पड़ी टेबल पर जा गिरे। हंगामें को बढ़ते देखतेहुए सभी विधायकों को सदन से बाहर निकालने के लिए मार्शलों का सहारा लेना पड़ा।
- TNP NEWS