
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन से आयात होने वाली सभी चीज़ों पर 104% टैरिफ लगाने के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि चीन ऐसी परिस्थितियों का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और बाहर से पड़ने वाले किसी भी नकारात्मक प्रभाव का मुकाबला करने में सक्षम है।
नया टैरिफ अब, तीनो किस्तों में
चीन द्वारा अमेरिका पर टैरिफ लगाए जाने के बाद अब एक बार फिर से अमेरिका ने चीन को बड़ा झटका दिया है। अमेरिका ने चीन पर 104% टैरिफ लगाने का फैसला लिया है, जो 9 अप्रैल से लागू होने जा रहा है। बता दें की यह टैरिफ तीन हिस्सों में बांटा गया है। इस साल की शुरुआत में 20% टैरिफ, 2 अप्रैल को 34% का 'रिसिप्रोकल टैरिफ', और फिर 50% का नया टैरिफ, और इन तीनों को मिलाकर यह टैरिफ 104% तक पहुंचता है। ट्रंप की तीखी टैरिफ प्रतिक्रिया के चलते वैश्विक बाजार में भारी उथल पुथल का माहौल है।
अतिरिक्त शुल्क रद्द करने की मांग
अमेरिका से शुरु इस टैरिफ वॉर में चीन ने कहा है कि वह अमेरिका के एकतरफा टैरिफ के खिलाफ सख्त जवाबी कदम उठाएगा। चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने इसे एकतरफा और संरक्षणवादी कार्रवाई बताते हुए कहा कि इस ट्रेड वॉर में कोई भी विजेता नहीं होगा। उन्होंने अमेरिका से इन शुल्कों को तुरंत रद्द करने का आग्रह किया है।
टैरिफ को लेकर चीन की भारत से गुजारिश
चीन ने इस संकट के बीच अब भारत से मदद की गुहार लगाई है। भारत में चीन की एंबेसी की प्रवक्ता यू जिंग ने कहा कि चीन और भारत दोनों विकासशील राष्ट्र हैं और ऐसे में अमेरिका के टैरिफ जैसे कदम ‘वैश्विक दक्षिण’ देशों के विकास के अधिकार को छीनने की कोशिश हैं। उन्होंने कहा कि भारत और चीन को एकजुट होकर इन चुनौतियों का मुकाबला करना चाहिए।
Published By: TulsiTiwari