
भारतीय रिजर्व बैंक आज अपनी मौद्रिक नीति को लेकर फैसला सुना दिया है। RBI की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी ) को लेकर RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा, "एमपीसी (मौद्रिक नीति समिति) ने सर्वसम्मति से नीतिगत रेपो दर को तत्काल प्रभाव से 25 आधार अंकों से घटाकर 6% करने के लिए वोट किया।" वहीं इस फैसले से होम लोन से लेकर कार लोन की ईएमआई भी अब घटने वाली है। बता दें कि रेपो रेट आरबीआई द्वारा कॉमर्शियल बैंक को उधार में दिए पैसे हैं। यही कारण है कि इसके सस्ता होने का फायदा उपभोक्ताओं को भी मिलता है।
पहले से थी उम्मीद
बता दें कि आज उम्मीद जताई जा रही है कि आज आरबीआई के गवर्नर कुछ बड़े फैसले ले सकते हैं। वहीं हाल ही में अमेरिका के टैरिफ को देखते हुए वैश्विक और घरेलू परिस्थितियों को भी ध्यान में रखते हुए केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में कटौती कर सकता है।
फरवरी में भी घटा था रेपो रेट
वहीं इससे पहले इस साल फरवरी में आरबीआई ने रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती की थी। ऐसे में उस समय रेपो रेट 6.50% से 6.25% हो गया था। आज हुई कटौती के बाद अब रेपो रेट 6 फीसदी हो गया है।
जानकारी के अनुसार दोपहर 12:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर मीडिया से जुड़े सवालों का जबाव देंगे।
TNP NEWS