
26/11 मुंबई आतंकी हमले का मास्टमाइंड तहव्वुर राणा की अमेरिकी अदालत से हर अर्जी खारिज होने के बाद आज उसे भारत लाया जा सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राणा के प्रत्यर्पण के लिए भारत के कई एजेंसियों की टीमें इस समय अमेरिका में मौजूद हैं। वहीं आतंकी को लाने के लिए अमेरिका में सभी तरह की औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। वहीं एनएसए अजीत डोभाल उसके प्रत्यर्पण से जुड़ी सारी जानकारी ले रहे हैं।
प्रत्यर्पण से बचने के लिए की लाख कोशिश
26 नवंबर 2008 का दिन भारतीय इतिहास में काले अक्षरों में दर्ज है। यह वही दिन है जब सीमा पार से आए आतंकवादियों ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में निर्दोष और मासूम भारतीयों की लाशें बिछा दीं। सारी मुंबई जब दौड़ रही थी तब वहां होटल ताज से लेकर दूसरी प्रतिष्ठित इमारतों को आतंकवादियों ने अपना निशाना बनाया।
वहीं अब इस हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत लाया जा रहा है जो कि एक बड़ी कामयाबी है। भारत प्रत्यर्पण किए जाने से बचने के लिए अब वह अमेरिकी अदालत तक जा पहुंचा था। 2008 में हुए मुंबई हमले के आरोपी राणा का लंबे समय से भारत प्रत्यर्पण की मांग कर रहा था।
पाकिस्तान से कनेक्शन
तहव्वुर राणा के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से कनेक्शन हैं वहीं वह लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य भी बताया जा रहा है। पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली से भी इसकी सांठगांठ मजबूत है। हेडली ने ही तहव्वुर के नाम का जिक्र जांच एजेंसियो के सामने किया था।
- TNP NEWS