
भारतीय रिजर्व बैंक आज अपनी मौद्रिक नीति को लेकर फैसला सुना सकता है। RBI की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी ) बुधवार को नीतिगत दरों पर अपना निर्णय घोषित करने वाली है। जानकारी के अनुसार आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा सुबह 10:00 बजे मौद्रिक नीति से जुड़े तथ्यों को पेश करेंगे। इसके बाद दोपहर 12:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर मीडिया से जुड़े सवालों का जबाव देंगे।
ब्जाज दरों में कटौती की उम्मीद
उम्मीद जताई जा रही है कि आज आरबीआई के गवर्नर कुछ बड़े फैसले ले सकते हैं। आर्थिक वृद्धि के लिए जहां नीतिगत दरों में 50 आधार अंकों (बीपीएस) की कटौती की भी संभावना विशेषज्ञों द्वारा व्यक्त की जा रही है वहीं 25 बीपीएस की कटौती भी की जा सकती है। वहीं हाल ही में अमेरिका के टैरिफ को देखते हुए वैश्विक और घरेलू परिस्थितियों को भी ध्यान में रखते हुए केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में कटौती कर सकता है।
- TNP NEWS