.jpg)
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार के जाने के गम में डूबी ही है, कि एक और दुखद समाचार फिल्म इंडस्ट्री के लिए किसी बड़े झटके सा है। कल 8 अप्रैल 2025 को मशहूर फिल्म निर्माता सलीम अख्तर ने दुनिया को अलविदा कह दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका निधन मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में हुआ। वहीं उनको अंतिम विदाई आज यानी 9 अप्रैल को दी जाएगी।
पुराने दशक के मशहूर निर्माता
70 और 80 के दशक के मशहूर निर्माता सलीम अख्तर ने 'फूल और अंगारे' और 'कयामत' जैसी कई फ़िल्में बनाई थीं, जिन फिल्मों
ने फैंस के दिलों को खूब लुभाया। आपको शायद न पता हो पर, रानी मुखर्जी को मूवीज़ में लाने वाले प्रोड्यूसर सलीम अख्तर ही थे, जिसमे रानी मुख़र्जी को उनकी पहली डेब्यु फिल्म 'राजा की आएगी बारात' में मुख्य किरदार के रूप में दिखाया था।
फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर
सलीम अख्तर एक बेहतरीन फिल्म मेकर थे। वह अपने अपने सीधे-सादे और सरल व्यवहार के लिए जाने जाते थे। वह 1980 और 1990 के दशक में काफी एक्टिव रहा करते थे। अपने करियर के दौरान, सलीम अख्तर ने कई सफल फिल्में बनाईं, जिनमें ‘चोरों की बारात’, ‘कयामत’, ‘लोहा’, ‘बटवारा’, ‘फूल और अंगारे’,’बाजी’, ‘इज्जत’ और ‘बादल ‘ शामिल भी हैं।
Published By: Tulsi Tiwari