
सलमान खान की ‘सिकंदर’ की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। मूवी को रिलीज हुए हफ्ता भर हो चूका हैं लेकिन, अभी तक मूवी कास्ट का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है। ईद के मौके पर रिलीज हुई इस मूवी से मेकर्स को काफी उम्मीद थी कि ये साल मूवी के लिए ब्लॉकबस्टर साबित होगा और टॉप मूवीज में शामिल होगी, लेकिन रिलीज होते ही इसका उल्टा ही देखने को मिल रहा है।
आइए आपको बताते हैं मूवी ने छठे दिन कितनी कमाई की और अब तक की कमाई कितनी है। वहीं मूवी ने पहले दिन 26 करोड़ की धमाकेदार कमाई की। दूसरे दिन ईद के मौके पर मूवी ने 29 करोड़ कमाए। इसके बाद मूवी की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिली है। ये मूवी अभी तक 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल नहीं हो पाई है। मूवी ने अभी तक लगभग 94 करोड़ की ही कमाई की है। बता दें की, सिकंदर छठे दिन भी बॉलीवुड की छह फिल्मों से पीछे चल रही थी। इनमें पठान, जवान, छावा, पुष्पा 2 आदि शामिल हैं....
Published By: Tulsi Tiwari