
कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। एक तरफ जहां सोने की तस्करी मामले में जेल में बंद हैं, इसी बीच उनके पति जतिन हुक्केरी के कारण वो एक बार फिर से चर्चाओं में हैं। एक्ट्रेस के पति ने अब उनसे अलग होने का फैसला किया है। हाल ही में जतिन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये ऐलान किया कि वह रान्या से तलाक के लिए अर्जी दायर करने वालें हैं। रान्या राव के पति जतिन हुक्केरी ने कहा, 'जिस दिन से हमारी शादी हुई है, मैं दर्द और परेशानी झेल रहा हूं। आज, मैंने तलाक के लिए अर्जी दाखिल करने का फैसला किया है।'
कसता कानून का शिकंजा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले कुछ समय से दोनों के बीच कुछ समस्याएं चल रही थीं। पिछले कुछ महीनों में जतिन धीरे-धीरे रान्या से दूर होते जा रहे थे और अब उन्होंने अपनी शादी खत्म करने के लिए कानूनी कदम उठाने का फैसला भी कर लिया है। मंगलवार (1 अप्रैल) को अभिनेत्री रान्या राव ने जमानत के लिए कर्नाटक उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। कुछ दिनों पहले बेंगलुरु की एक सत्र अदालत ने उनकी राहत याचिका खारिज कर दी थी। राव के वकील बीएस गिरीश ने फिर से याचिका दायर की, जिस पर उच्च न्यायालय अगले सप्ताह सुनवाई करेगा।
ऐसा रहा फिल्मी कॉरियर
याद दिला दें, की रान्या राव एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं, जो कन्नड़ सिनेमा में अपने काम के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने 2014 में फिल्म "माणिक्य" से अपनी शुरुआत की, उसके बाद तमिल में "वाघा" (2016) और कन्नड़ में "पटकी" (2017) में काम किया है। 3 मार्च, 2025 को, दुबई से लौटते वक़्त राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने बेंगलुरू के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रान्या को सोने की तस्करी मामले में सबूतों के तहत गिरफ्तार कर लिया था।
Published By: Tulsi Tiwari