
आज यानि, 3 अप्रैल को अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी 2' का ट्रेलर जारी हो गया है। इससे पहले निर्माताओं ने फिल्म का टीजर जारी किया था, जिसको देखकर मूवी की कहानी का पता तो चल ही गया था। आपको बता दे, मूवी पंजाब के जलियावाला बाग हत्याकांड पर आधारित है। वहीं, अब निर्माताओं ने इसका ट्रेलर भी जारी कर कहानी की झलक साझा की है, जिसमे दिल को झकझोर कर रख देने वाले दृश्य भी हैं।
फिल्म 'केसरी 2' के लीड रोल में अक्षय के साथ नज़र आएंगी अनन्या पाण्डेय और साउथ के जाने माने अभिनेता आर माधवन. बता दें की, ये पहली एसी फिल्म होगी जिसमे अक्षय कुमार, अनन्या पाण्डेय और आर माधवन की अनोखी जोड़ी देखने को मिलेगी. निर्माताओं ने पहले ही उनके किरदारों के पोस्टर जारी कर दिए थे, जिसने दर्शकों के बीच उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। हालाँकि, जैसे-जैसे फिल्म रिलीज़ होने के लिए तैयार हो रही है, वहीं मूवी का ट्रेलर आज रिलीज़ कर दिया गया है। . .
मूवी की स्टोरी लाइन की बात करें तो, कहानी पंजाब के जलियांवाले बाग हत्या कांड की अनकही कहानी पर निर्धारित है. 18 अप्रैल, 2025 को कहानी सिनेमा घरों में रिलीज हो जाएगी। इसके साथ ही मुख्य अभिनेताओं के मूवी के नए पोस्टर भी जारी हो चुके है.अक्षय कुमार ने भी पोस्टर को सोशल मीडिया में फैन्स के साथ साझा करते हुए लिखा की , "1650 गोलियां, 10 मिनट और 1 आदमी जिसने इसके खिलाफ दहाड़ लगाई। भारत को हिला देने वाले भयानक नरसंहार के पीछे की सच्चाई के गवाह बनें। #केसरीचैप्टर 2 का ट्रेलर कल यानि 2 अप्रैल को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगा ।" दुसरे किरदारों की बात करें तो, निर्माताओं ने अपने पहले कैरेक्टर पोस्टर में अनन्या पांडे को दिलरीत गिल के रूप में पेश किया है । इसमें उन्हें एडवोकेट ड्रेस कोड में दिखाया गया है, जिसमें उन्होंने सफ़ेद साड़ी और उसके ऊपर काला कोट पहना हुआ है, साथ ही सफ़ेद नेकबैंड उनके अहम किरदार को दर्शा रहा है. वहीँ, आर. माधवन को नेविल मैकिनले के किरदार में दिखाया गया है । फर्स्ट लुक पोस्टर में उनका इंटेंस अवतार दिख रहा है। ऐसा लग रहा है कि वह भी एक वकील की भूमिका निभा रहे हैं, बता दें की फ़िल्म में माधवन एक अलग ही अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं। निर्माताओं ने उनके पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, "तेज, निडर, निर्विवाद... लेकिन दूसरे पक्ष के लिए खेलना! केसरी - चैप्टर 2 में नेविल मैकिनले के रूप में आर. माधवन को पेश करते हैं।"
Published By: Tulsi Tiwari