
सदन में वक्फ संशोधन बिल को पेश कर दिया गया है, जिसके बाद अब वक्फ बोर्ड में महिलाओं को भी समान अधिकार मिलेंगे। केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने संसद में यह बिल पेश किया, जिसे लेकर देशभर में मुस्लिम समुदाए ने खुशी का इज़हाज ढोल नगाड़ों के साथ किया। हालांकि, कुछ धर्मगुरु और संगठनों के लिए यह बदलाव किसी शोक से कम नहीं है।
वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान पूरा NDA एकजुट दिखाई दिया। बता दें, की नीतीश कुमार की JDU भी इस बिल का पूरी तरह से समर्थन कर रही है। NDA में शामिल अन्य पार्टियों ने भी इस बिल के समर्थन में अपनी बात रखी है। वहीं, विपक्षी दलों ने इस बिल का विरोध किया है। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल (RJD), TMC, DMK, AIMIM सहित कई विपक्षी पार्टियाँ वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ हैं।
वक्फ संशोधन बिल पर हो रही बहस में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) भी विरोध कर रहा है। हालांकि, एक वक्त था जब लालू प्रसाद यादव ने खुद लोकसभा में वक्फ बोर्ड की गुंडागर्दी पर अंकुश लगाने के लिए कड़े कानून बनाने की मांग की थी। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू यादव के पुराने भाषण की क्लिप को साझा किया है, जिसमें वह कह रहे हैं, "कानून बनाना चाहिए बहुत कड़ा... सारी जमीनें हड़प ली गई हैं, चाहे सरकारी हों या वह जिन लोगों ने काम किया हो, सब बेच दिया गया है।"