
आज सरकार द्वारा वक्फ बिल को संसद में पेश किया जा चुका है। लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश करने के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने संसद में बिल से जुड़ी बातों को रखा। वहीं संसद में आज अखिलेश यादव ने जहां अमित शाह पर पार्टी के अध्यक्ष को लेकर कटाक्ष किया वहीं अमित शाह ने ऐसी बात कह दी कि सभी देखते रह गए।
आप 25 साल तक अध्यक्ष बने रहेंगे
पक्ष और विपक्ष के बीच इस बिल को लेकर जबरदस्त टकराव देखने को मिला। सपा सुप्रीमों और सांसद अखिलेश यादव ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा, "खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहने वाली पार्टी अभी तक अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं चुन पाई है।" इस पर जवाब देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "मेरे सामने जितनी भी पार्टियां हैं, उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव कुछ परिवार के लोग ही करेंगे। हमें 12-13 करोड़ सदस्यों में से प्रक्रिया के बाद चुनना है। इसलिए इसमें समय लगता है। आपके मामले में इसमें ज्यादा समय नहीं लगेगा। मैं कह रहा हूं कि आप 25 साल तक अध्यक्ष बने रहेंगे।" अमित शाह का इतना कहना था कि अखिलेश समेत सभी लोग खिलखिला उठे।
किरेन रिजिजू ने वफ्फ को लेकर कही ये बात
वहीं आज वफ्फ बिल पर बोलते हुए किरेन रिजिजू ने कुछ पुराने मंदिरों के भी उदाहरण देते हुए कहा, "मैंने आपको सुंदरेश्वर मंदिर के बारे में बताया। जब कोई अन्य धर्म नहीं था, तब तमिलनाडु के तिरुचेंथुरई गांव में सुरेंद्रेश्वर मंदिर था। मंदिर को वक्फ संपत्ति घोषित किया गया था। कर्नाटक में हजारों एकड़ जमीन, हरियाणा के यमुनानगर में सिख गुरुद्वारा की जमीन, जहां कभी मस्जिद या मुस्लिम बस्ती का रिकॉर्ड नहीं था, उसे भी वक्फ संपत्ति घोषित कर दिया गया। मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि पीएम मोदी ने मुझ जैसे साधारण सदस्य को ऐसा विधेयक पेश करने का मौका दिया है। इस प्रयास के लिए लाखों गरीब मुसलमान मुझे आशीर्वाद देंगे। मैं इन आशीर्वादों को अकेले क्यों लूं? आपको भी मिलना चाहिए। इस विधेयक का समर्थन करें, यह मेरा आप सभी से विनम्र अनुरोध है।"
- TNP NEWS