
भारतीय सेना की मुस्तैदी से नाकाम हुई घुसपैठ सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को कृष्णा घाटी सेक्टर में दोपहर करीब 12 बजे भारतीय सेना की अग्रिम पोस्ट के पास कुछ संदिग्ध हलचल देखी गई। इसी दौरान एलओसी पर बिछाई गई बारूदी सुरंगों में विस्फोट हुआ, जिससे घुसपैठियों के इरादे विफल हो गए। इस घटना के तुरंत बाद पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी शुरू कर दी गई, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
लगभग दो घंटे तक चला संघर्ष भारतीय सेना द्वारा जवाबी कार्रवाई के बाद दोनों पक्षों के बीच करीब दो घंटे तक गोलीबारी होती रही। स्थानीय लोगों ने बताया कि गोलीबारी के बाद जंगल में आग लग गई, जिससे दूर तक धुआं उठता दिखा।
पाकिस्तानी सैनिकों को भारी नुकसान। इस कार्रवाई से पाकिस्तान के करीब 10 सैनिकों के घायल होने की खबर है, जबकि भारतीय सेना को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि, भारतीय सेना की ओर से इस मामले पर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
पहले भी हो चुकी है घुसपैठ की कोशिश गौरतलब है कि इसी क्षेत्र में दो महीने पहले भी पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश की गई थी, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम करते हुए तीन घुसपैठियों को मार गिराया था।
ये भी पढ़ें: US के पैनल ने की RAW पर बैन की मांग, विदेश मंत्रालय ने कहा- अमेरिकी आयोग खुद चिंता का विषय
फिलहाल, एलओसी पर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है और सेना के वरिष्ठ अधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
Published By: Divya