
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव की तबीयत अचानक फिर से बिगड़ गई है। ऐसे में डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें दिल्ली ले जाया जा सकता है। बता दें कि किडनी ट्रांसप्लांट के बाद से वह डॉक्टर्स की लगातार निगरानी में हैं।
लालू यादव की तबीयत को देखते हुए पटना में डॉक्टर लगातार उनकी जांच कर रहे हैं। वहीं उनकी देखरेख करने वाली मेडिकल टीम ने राजद मुखिया की सेहत को देखते हुए उन्हें दिल्ली ले जाने की सलाह दी है। बता दें कि किडनी के अलावा, लालू यादव दूसरी अन्य कई स्वास्थ्य समस्याओं से भी जूझ रहे हैं।
लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट
2 साल पहले सिंगापुर में लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता के लिए अपनी एक किडनी डोनेट की थी। अस्पताल में दोनों की सर्जरी सफल रही और किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू यादव की सेहत में काफी सुधार देखने को मिला।
राजद मुखिया की राजनीतिक सक्रियता
किडनी ट्रांसप्लांट के बाद भी लालू यादव राजनीति में सक्रिय रहे हैं। जब उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था, तब उन्होंने उनके समर्थन में प्रचार भी किया था। कई कार्यक्रमों में भी उनकी उपस्थिति दर्ज की गई थी। हालांकि, डॉक्टरों ने उन्हें कई तरह के परहेज करने की सलाह दी है।
- TNP NEWS