चैत्र नवरात्रि का पांचवा दिन मां स्कंदमाता को है समर्पित, कैसे हुई माँ स्कंदमाता की उत्पत्ति जानिए कथा ?

नवरात्री का पवन पर्व चल रहा है। नवरात्रि के पांचवे दिन, स्कंदमाता की पूजा की जाती है, जो मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप हैं, जिन्हें देव स्कंद कुमार (कार्तिकेय) की माता भी माना जाता है.

02 April 2025

और पढ़े

  1. विक्रम संवत 2082: सूर्य के राज में कैसी होगी नववर्ष की शुरुआत...
  2. चैत्र नवरात्रि का प्रथम दिन कल, जाने मां शैलपुत्री को किस शुभ मुहूर्त में और कैसे करें प्रसन्न
  3. भारत और सऊदी में कब है ईद? जानें चांद के दीदार का समय
  4. उत्तराखंड का कालीमठ मंदिर है तंत्र-मंत्र के लिए जग प्रसिद्ध, नवरात्रि को लेकर है खास मान्यता
  5. बुरी शक्तियों से बचने के लिए चैत्र नवरात्रि पर चढ़ाई जाती है लौंग, जाने कैसे करें मां को अर्पित
  6. रामनवमी पर अयोध्या के राम मंदिर में दिखेगा अद्भुत नजारा, मंदिर के शिखर से सूर्य की किरणें करेंगी रामलला का अभिषेक
  7. Chaitra Navratri 2025: इन शुभ योग में बरसेगी माता रानी की कृपा, ये राशियां होंगी मालामाल
  8. सेहत के लिए मेथी है रामबाण, ऐसे करें इस्तेमाल
  9. नवरात्रि में व्रत के दौरान खाएं स्वादिष्ट फलाहारी चीला, ये है आसान रेसिपी
  10. दादी- नानी के इस देशी जुगाड़ से गर्मी में भी आसानी से मिल सकता है ठंडा पानी
  11. कब से शुरू हो रही चैत्र नवरात्रि,जानिए कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त
  12. डिहाइड्रेट कर देने वाली गर्मी और तेज धूप के साइड इफेक्ट्स से बचाता है ये जूस, कर सकते है अपनी डाइट में शामिल
  13. इस दिन है शीतला अष्टमी, जानें क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त
  14. होली में रंगों की मस्ती, लेकिन त्वचा, बालों और आंखो का रखें खास ध्यान
  15. इस तारीख को है होली, जानें होली और होलिका दहन का शुभ मुहूर्त

नवरात्री का पावन पर्व चल रहा है। नवरात्रि के पांचवे दिन, स्कंदमाता की पूजा की जाती है, जो मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप हैं, जिन्हें देव स्कंद कुमार (कार्तिकेय) की माता भी माना जाता है. मां स्कंदमाता सिंह पर विराजमान हैं और उनकी चार भुजाएँ हैं। उनकी ऊपर की दायीं और बायीं हाथो में कमल के पुष्प हैं। नीचे की दायीं हाथ में माता ने भगवान कार्तिकेय को गोद में धारण किया हुए हैं, जबकि नीचे की बायीं हाथ से वे अपने भक्तों को आशीर्वाद प्रदान कर रही हैं। मां का यह स्वरूप ममता और वात्सल्य का प्रतीक है।

यह भी पढ़े:गर्मी की छुट्टियों के लिए रेलवे की विशेष योजना, इन रूट्स पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

 

स्कंदमाता की पूजा से होती है संतान की प्राप्ति

माता की पूजा करते समय सफ़ेद या पीले रंग के वस्त्र धारण करना फलदायी माना जाता है। पूजा स्थल पर मां स्कंदमाता की प्रतिमा या चित्र को एक चौकी पर स्थापित करें और मूर्ति रखने से पहले चौकी पर लाल या पीला कपड़ा बिछाएं। एक नारियल, सुहाग का सामान, लाल फूल को बांधकर माता के पास रख दें, ऐसा करने से घर में जल्द किलकारियां गूंजने लगती हैं. माता की उपसना करने से भक्तों की सारी इच्छाएं पूरी होती हैं और मोक्ष का मार्ग भी मिलता है इसके अलावा माता को इसके अलावा, सफेद रंग की मिठाई या दूध से बनी मिठाइयां भी मां को चढ़ाई जा सकती हैं। मां की आरती के बाद भोग अर्पित करें और फिर इसे प्रसाद रूप में सभी भक्तों में वितरित करें। उनकी उपासना करने से निसंतान को संतान की प्राप्ति होती है। साथ ही, संतान की रक्षा भी होती है। धार्मिक मान्यता है की 5 कन्याओं और 5 बालकों को खीर, मिठाई भेंट करने से मां भगवती प्रसन्न होती हैं.


स्कंदमाता की कथा

पौराणिक कथा के अनुसार एक बार भयंकर दैत्य तारकासुर ने देवताओं को बहुत परेशान किया था. तारकासुर का अंत केवल भगवान शिव के पुत्र कार्तिकेय के हाथों ही संभव था. मां पार्वती ने अपने पुत्र स्कंद (कार्तिकेय) को युद्ध के लिए प्रशिक्षित करने के लिए स्कंदमाता का रूप धारण किया. स्कंदमाता ने स्कंद को युद्ध की शिक्षा दी, जिसके बाद कार्तिकेय ने तारकासुर का वध किया. इसलिए, स्कंदमाता को कार्तिकेय की माता के रूप में जाना जाता है और नवरात्रि के पांचवें दिन उनकी पूजा की जाती है.

 

स्कंदमाता जप मंत्र

सिंहासनगता नित्यं पद्माश्रितकरद्वया। शुभदास्तु सदा देवी स्कन्दमाता यशस्विनी।।
या देवी सर्वभू‍तेषु माँ स्कन्दमाता रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

 

 

Published By- Nandani Gurung 

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in


X
X