
गुजरात के बनासकांठा में एक पटाखा फैक्ट्री और गोदाम में भयानक आग लगने से अब तक 18 मजदूरों के जलकर मरने की खबर आ रही है। बता दें कि डीसा के धुनवा रोड पर स्थित इस पटाखा फैक्ट्री के अलावा इसके गोदाम में भी भीषण आग लग गई. मौके पर अग्निशमन कर्मी पहुंच चुके हैं एवं आग बुझाने का काम कर रहे हैं।
आग बुझाने के साथ ही मलबे को हटाने का काम भी किया जा रहा है। धुनवा रोड पर दीपक ट्रेडर्स नामक पटाखा फैक्ट्री में अगजनी की यह घटना हुई है।
बनासकांठा की SDM नेहा पांचाल ने बताया, "प्राथमिक सूचना के आधार पर यहां पर ब्लास्ट हुआ था। ब्लास्ट के कारण स्लैप गिर जाने से काफी लोग (फैक्ट्री के)अंदर फंस गए।"
घटना की वजह बॉयलर फटना बताया जा रहा है। मरने वालों में सभी 18 मजदूर मध्य प्रदेश के बताए जा रहे हैं। वहीं खबर लिखे जाने तक गंभीर रूप से घाटल पांच मजदूरों को इलाज के लिए डीसा के अस्पताल में भेजा गया है।
- TNP NEWS