
म्यांमार और बैंकॉक में कल दिन में आए भूकंप के बाद जहां रात में एक बार फिर धरती डोलने से लोगों में दहशत का माहौल है, वहीं आज सुबह अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके लगे हैं। आज सुबह तड़के 5.16 बजे अफ़गानिस्तान में भूकंप आया है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.7 बताई जा रही है।
भूकंप के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, अफगानिस्तान में आए भूकंप से अभी तक किसी तरह के जानमाल या बड़े नुकसान की कोई खबर नहीं आई है। वहीं अबतक के अपडेट के अनुसार म्यांमार-थाईलैंड भूकंप में करीब 150 लोगों की मौत हो गई है और 500 से ज्यादा के घायल होने की खबर है। 28 मार्च को 23.56 IST पर म्यांमार में दोबारा भूकंप आया है। रिक्टर स्केल पर 4.2 तीव्रता के इस भूकंप के बाद वहां के लोग दहशत में हैं।
भूकंप का केंद्र जमीन से 180 किमी नीचे
नेशनल सेंटर फ़ॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने अफ़गानिस्तान में आए भूकंप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज शनिवार की सुबह 5:16 बजे (आईएसटी) अफ़गानिस्तान में 4.7 तीव्रता का भूकंप आया। वहीं एनसीएस के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जमीन से 180 किलोमीटर नीचे था।
EQ of M: 4.7, On: 29/03/2025 05:16:00 IST, Lat: 36.50 N, Long: 71.12 E, Depth: 180 Km, Location: Afghanistan.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) March 28, 2025
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/F4P212Y0hC
भारत ने म्यांमार के लिए भेजी राहत सामग्री
भूकंप के बाद भारत ने म्यांमार के लिए गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से विमान द्वारा 15 टन राहत सामग्री भेजी। AFS हिंडन से IAF सी 130 जे विमान पर करीब 15 टन राहत सामग्री में खाने के लिए तैयार भोजन, स्लीपिंग बैग, कंबल, वाटर प्यूरीफायर, हाइजीन किट, जनरेटर सेट, सोलर लैंप, आवश्यक दवाएं शामिल हैं।
-TNP NEWS