
म्यांमार और बैंकॉक में आज आए भूकंप से जहां लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं अब बांग्लादेश में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 7.3 दर्ज की गई। ढाका और चटगांव सहित बांग्लादेश के कई शहरों में भूकंप के प्रभाव से लोग खौफ में आ गए और घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, तात्कालिक रिपोर्ट्स के अनुसार, इस भूकंप से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
बांग्लादेश मौसम विभाग के अनुसार, इस भूकंप का केंद्र म्यांमार के मंडले क्षेत्र में था, जो बांग्लादेश सीमा के पास स्थित है। भूकंप दोपहर 12:25 बजे आया।
ढाका से भूकंप के केंद्र की दूरी 597 किलोमीटर थी। 7.3 तीव्रता का भूकंप एक बड़ी भूकंपीय घटना मानी जाती है, जैसा कि बांग्लादेश मौसम विभाग के भूकंप निरीक्षण और अनुसंधान केंद्र के अधिकारी Md Rubayat Kabir ने बताया।
वहीं, संयुक्त राज्य भूगर्भीय सर्वेक्षण (USGS) ने भूकंप की तीव्रता 7.7 बताई। USGS के अनुसार, भूकंप का केंद्र म्यांमार के सगाइंग के उत्तर-उत्तरपश्चिम में 16 किलोमीटर दूर था, और इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी।
खबर अपडेट की जा रही है....
Published By: Divya