
म्यांमार में तेज भूंकप से थाईलैंड से लेकर भारत तक धरती हिल गई है। झटके इतने तेज थे कि थाईलेंड की राजधानी बैंकॉक में भारी तबाही देखने को मिली। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.7 रही। भूकंप का केंद्र म्यांमार का Sagaing रहा है। भूकंप के झटको से म्यांमार के मांडलेय में इरावडी नदी पर स्थित लोकप्रिय एवा ब्रिज ढह गया है।
भूकंप के झटके
म्यांमार में शुक्रवार को भूंकप का 2 झटके आए। पहला झटका 11 बजकर 50 मिनट पर आया, जिसकी तीव्रता 7.7 मापी गई। तो वहीं दूसरा झटका दोपहर 12 बजकर 2 मिनट पर आया, जिसकी तीव्रता 7 मापी गई। भूकंप के झटके इतने ज्यादा तेज थे कि थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने भूकंप के बाद बैंकॉक में इमरजेंसी लगा दी है।
म्यांमार में इमारतें तबाह
म्यांमार में ऐतिहासिक शाही महल मांडले पैलेस के कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं, सागाइंग क्षेत्र के सागाइंग टाउनशिप में एक पुल पूरी तरह नष्ट हो गया। राजधानी नेपीता के अलावा क्यौकसे, प्यिन ऊ ल्विन और श्वेबो में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इन शहरों की आबादी 50 हजार से ज्यादा है।
मेट्रो सेवा हुई बंद
भूकंप से म्यांमार मे लॉकडाउन लग गया है। मेट्रो सेवा बंद कर दी गई है। एयरपोर्ट और सबवे बंद कर दिए गए हैं। थाईलैंड में भूकंप से एक शख्स की मौत हो गई है जबकि 50 लोग लापता बताए जा रहे हैं।