
राज कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म रेड 2018 में रिलीज हुई थी। जिसकी मुख्य भुमिका में अजय देवगन ने अमय पटनायक का रोल अदा किया था। फिल्म को फैंस द्वारा बेहद पसंद किया गया था। वहीं एक बार फिर से अजय देवगन वापसी करने को तैयार है। लेकिन इस बार फिल्म में अजय देवगन के साथ- साथ रितेश देशमुख भी देखने का मिलेंगे। फिल्म की टीजर 28 मार्च 2025 यानि आज रीलिज कर दिया गया है।
फिल्म का निर्देशन राज कुमार ने किया है। फिल्म की मुख्य भुमिका में आप को अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर देखने को मिलेंगे। फिल्म का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है। एक बार फिर अमय पटनायक जोकि एक आयकर अधिकारी है वह रेड के लिए तैयार है। फिल्म मे अजय देवगन का सामना एक राजनेता से है, जिसकी भुमिका रितेश देशमुख निभा रहे थे। जिनको लोग दादा भाई कह कर बुलाते है। फिल्म में दादा भाई को कानून का मौहताज नही कानून का मालिक दिखाया गया है। जिनकी एक पार्टी है जिसका नाम गरीब जन पार्टी है जिसकी आड़ में एक बहुत बड़ा घोटाला चल रहा है, जिसका पर्दाफास करने अजय देवगन यानि अमय पटनायक आएगा।
फिल्म के टीजर के बाद अब दर्शकों को ट्रेलर का है इंतजार
रेड 2 के टीजर के बाद दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है। बता दे कि रेड 2 सिनेमाघरों में 1 मई 2025 को रिलीज होगी। तो वहीं फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज किया जाएगा। इसपर किसी प्रकार का अपडेट नहीं शेयर किया गया है आशंका ऐसी लगाई जा रही है कि फिल्म का ट्रेलर अप्रैल के आखिरी हफ्ते में जारी किया जा सकता है।
-YUKTI RAI