
क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ में से एक IPL 2025 का आगाज आज 22 मार्च से होने जा रहा है। पिछली बार की तरह इस सीजन में IPL में 10 टीमें 65 दिनों में फाइनल समेत कुल 74 मुकाबले खेलेंगी। इस बार आईपीएल के 62 मुकाबले शाम के समय तो वहीं 12 मैच दोपहर के समय में होंगे. भारतीय समयानुसार दोपहर के मुकाबले 3.30 बजे से खेले जाएंगे. जबकि शाम के मुकाबले 7.30 बजे से शुरू होंगे। वहीं इसका समापन 25 मई को फाइनल के साथ होगा।
KKR Vs RCB के मैच पर बारिश का साया
टूर्नामेंट का पहला मैच आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता में खेला जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार, 22 मार्च को कोलकाता में पूरे दिन बादल छाए रह सकते हैं, वहीं 74% आशंका है कि बारिश भी हो सकती है। ऐसे में आज के मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों के दिलों की धड़कने बढ़ी हुई हैं। वहीं मैच से पहले ग्रांड ओपनिंग सेरेमनी को लेकर भी चिंता बढ़ गई है।
ओपनिंग सेरेमनी भी खतरे में
मौसम के मिजाज को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि IPL की ओपनिंग सेरेमनी भी बारिश से प्रभावित हो सकती है। मशहूर गायिका श्रेया घोषाल, बॉलीवुड हॉट स्टार दिशा पटानी, और रैपर करण औजला इसकी ओपनिंग में परफार्म करने वाले हैं। ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत आज शाम 6 बजे हो जाएगी जो कि करीब 35 मिनट तक चलेगी।
- रोहित राय