बिहार के चर्चित बाहुबली नेता और मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह भारी गोलीबारी में बाल-बाल बच गए। मोकामा के पंचमहला थाना क्षेत्र स्थित नौरंगा-जलालपुर गांव में बुधवार को अनंत कुमार सिंह के समर्थकों और अपराधी सोनू-मोनू गिरोह के बीच जमकर गोलीबारी हुई। अनंत सिंह के एक समर्थक को गोली लगी है। पटना के एक निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया है। घटना के बाद नौरंगा गांव पुलिस छावनी में तब्दील है। बाढ़ क्षेत्र के डीएसपी गांव में कैंप कर रहे हैं।
डीएसपी के मुताबिक दोनों ओर से लगभग 20 राउंड फायरिंग हुई है। वहीं सूत्रों की मानें तो 100 राउंड से अधिक गोलियां चली हैं। जानकारी के अनुसार सगे भाई सोनू-मोनू गिरोह ने गांव में एक परिवार के साथ जमकर मारपीट की और घर से बाहर कर ताला जड़ दिया। इसकी जानकारी मिलने के बाद पूर्व विधायक अनंत सिंह उसके घर पहुंच गए।
अनंत सिंह को घर पर देख दोनों भाइयों ने फायरिंग शुरू कर दी। बाढ़ डीएसपी राकेश कुमार ने सोनू-मोनू के घर पर ही फायरिंग की बात स्वीकार की। पुलिस ने मौके से तीन खोखे भी बरामद किए हैं। फिलहाल गांव में तनाव बना हुआ है। कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है। पुलिस की मानें तो जिस घर पर गोली चली है उसके मालिक की लिखित शिकायत पर पुलिस कार्रवाई करेगी।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बाहुबली नेता अनंत सिंह को सूचना मिली कि सोनू मोनू गैंग के लोगों द्वारा कई घरों में ताला मार, घर से लोगों को बेघर कर दिया गया है। इसके बाद अपने पूरी समर्थक के साथ उसके दरवाजे पहुंचे, तब सोनू मोनू गैंग के लोग ताबड़तोड़ गोलियां चलना शुरू कर दिया