NEET पेपर लीक : बिहार EOU की टीम ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को सौंपी जांच रिपोर्ट

NEET पेपर लीक मामले की जांच कर रही बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध ईकाई की टीम ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को 21 जून तक की जांच रिपोर्ट सौंप दी है. EOU की टीम ने अब तक तफ्तीश में मिले तथ्यों के साथ-साथ सबूतों के बारे में भी डिटेल जानकारी दी है.

22 June 2024

और पढ़े

  1. मॉरीशस के पीएम रामगुलाम भारत पहुंचे, पीएम मोदी से मजबूत रणनीतिक साझेदारी पर करेंगे चर्चा
  2. नेपाल पर अब Gen-Z का राज, वर्चुअल बैठक के बाद हुआ फैसला बनेगी अंतरिम सरकार
  3. नेपाल की राजनीति में बालेन शाह का आगमन, अब काठमांडू के मेयर नें किया शांति का वादा
  4. नेपाल में प्रदर्शन हिंसक होने से संकट गहराया, काठमांडू में सेना की तैनात
  5. उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 के लिए 10 बजे से वोटिंग शुरू, बीआरएस ने मतदान से किया बहिष्कार
  6. हरियाणा सरकार ने पंजाब को दिया 5 करोड़ का सहारा, CM सैनी बोले, 'पंजाब हमारा भाई है'
  7. पीएम मोदी का हिमाचल-पंजाब दौरा आज, आपदा प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण
  8. किसान पर भड़के कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, फसल नुकसान पर दिया चौंकाने वाला बयान
  9. अडाणी ग्रुप करेगा 2032 तक 60 बिलियन डॉलर का निवेश, भारत बनेगा एनर्जी सेक्टर का गेम-चेंजर
  10. Teacher's Day Special: शिक्षकों के योगदान को समर्पित, शिक्षक दिवस का महत्व और श्लोक
  11. बिहार चुनाव 2025: घर-घर पहुंचेगा बीजेपी का संदेश! RSS का मास्टर प्लान तैयार
  12. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने बाढ़ प्रभावित पंजाब का किया दौरा, फसलों का भी किया निरीक्षण
  13. GST रिफॉर्म को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष नें केंद्र पर कसा तंज, कहा "कभी ये थे बिलकुल असहमत.."
  14. केएलएम ने हैदराबाद-एम्स्टर्डम के बीच शुरू की हवाई सेवा, बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई के बाद चौथा प्रवेश द्वार
  15. भारत को मिली नई ऊंचाइयां, EU के साथ दोगुना बिजनेस समझौते पर लगा ठप्पा

 NEET पेपर लीक मामले की जांच कर रही बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध ईकाई की टीम ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को 21 जून तक की जांच रिपोर्ट सौंप दी है. EOU की टीम ने अब तक तफ्तीश में मिले तथ्यों के साथ-साथ सबूतों के बारे में भी डिटेल जानकारी दी है.

 

रिपोर्ट में जलाए गए नीट यूजी प्रश्न पत्र-बुकलेट और अभ्यर्थियों की तरफ से दिए गए पोस्ट डेटेड चेक का जिक्र भी किया गया है. इसके साथ ही मामले में अबतक गिरफ्तार किए गए आरोपियों की तरफ से दिए गए इकबालिया बयानों की डिटेल्स भी दी गई है.

 

पुलिस ने अबतक पेपर लीक मामले में 4 परीक्षार्थियों सहित 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन सभी के बयानों की प्रति भी केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को सौंपा गया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने जांच टीम से रिपोर्ट मांगी थी.

 


जांच में रोज हो रहे नए खुलासे

 


NEET पेपर लीक मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है , नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब बिहार पुलिस संजीव मुखिया नाम के शख्स की सरगर्मी से तलाश कर रही है.

 

राज्य और राज्य के बाहर भी छापेमारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि संजीव मुखिया ही पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड है. माना जा रहा है कि संजीव मुखिया के गिरफ्त में आने के बाद नेटवर्क की तह तक पहुंचने में काफी मदद मिलेगी.

 

नालंदा के रहने वाले संजीव मुखिया का नाम पहले भी इस तरह के कई मामलों में आ चुका है. उसपर साल 2010 से कई परीक्षाओं का पेपर लीक कराने के आरोप लगे हैं.

 

जांच टीम का मानना है कि लीक होने के बाद NEET का पेपर सबसे पहले संजीव मुखिया के पास ही पहुंचा. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि किसी प्रोफेसर ने संजीव मुखिया को मोबाइल पर नीट का पेपर भेजा था.

 

 

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in


X
X