NEET पेपर लीक : बिहार EOU की टीम ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को सौंपी जांच रिपोर्ट

NEET पेपर लीक मामले की जांच कर रही बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध ईकाई की टीम ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को 21 जून तक की जांच रिपोर्ट सौंप दी है. EOU की टीम ने अब तक तफ्तीश में मिले तथ्यों के साथ-साथ सबूतों के बारे में भी डिटेल जानकारी दी है.

22 June 2024

और पढ़े

  1. बिहार: बाहुबली अनंत सिंह ने किया सरेंडर, समर्थकों की सोनू-मोनू गैंग से हुई थी झड़प
  2. Mokama Gang War News : अनंत सिंह पर जानलेवा हमला, कई राउंड फायरिंग हुई
  3. पेपर लीक और NTA विवाद : परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार ने बनाई हाई लेवल कमेटी, 2 महीने में आएगी रिपोर्ट
  4. NEET पेपर लीक मामला : अब संजीव मुखिया उर्फ लुटन की सरगर्मी से तलाश
  5. अब लंबा नपेंगे पेपर लीक करने वाले..10 साल की कैद और 1 करोड़ रुपये जुर्माना..केंद्र ने लागू किया नया कानून
  6. NEET पेपर लीक मामला : तेजस्वी ने कहा, किंगपिन को बचाना चाहती है सरकार.. यदि मेरे PS ने गलती की है तो करें गिरफ्तार
  7. दिल्ली हाईकोर्ट ने ED की याचिका पर सुनवाई पूरी होने तक अरविंद केजरीवाल की जमानत पर लगाई रोक
  8. एजुकेशन सिस्टम पर बीजेपी का कब्जा..पीएम पेपर लीक रोक नहीं पा रहे या रोकना नहीं चाहते.., NEET मामले पर बोले राहुल
  9. NEET पेपर लीक मामले में नया ट्विस्ट : डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा, मास्टरमाइंड के लिए तेजस्वी के पीएस ने बुक कराया था कमरा
  10. नीतीश सरकार को बड़ा झटका, पटना हाई कोर्ट ने आरक्षण की सीमा 65% तक बढ़ाने का फैसला किया रद्द
  11. NEET पेपर लीक मामले में आरोपी का बड़ा खुलासा : परीक्षा से एक रात पहले मिल गया था प्रश्नपत्र
  12. जम्मू-कश्मीर : बारामूला में दो आतंकी ढ़ेर, सर्च ऑपरेशन जारी
  13. अभी तिहाड़ जेल में ही रहेंगे अरविंद केजरीवाल ,अदालत ने 3 जुलाई तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत की अवधि
  14. हरियाणा : बेटी संग कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुई पूर्व सीएम बंसीलाल की बहू किरण चौधरी
  15. आग की लपटें ज्ञान को नहीं मिटा सकती.., नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर के उद्घाटन पर बोले पीएम मोदी

 NEET पेपर लीक मामले की जांच कर रही बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध ईकाई की टीम ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को 21 जून तक की जांच रिपोर्ट सौंप दी है. EOU की टीम ने अब तक तफ्तीश में मिले तथ्यों के साथ-साथ सबूतों के बारे में भी डिटेल जानकारी दी है.

 

रिपोर्ट में जलाए गए नीट यूजी प्रश्न पत्र-बुकलेट और अभ्यर्थियों की तरफ से दिए गए पोस्ट डेटेड चेक का जिक्र भी किया गया है. इसके साथ ही मामले में अबतक गिरफ्तार किए गए आरोपियों की तरफ से दिए गए इकबालिया बयानों की डिटेल्स भी दी गई है.

 

पुलिस ने अबतक पेपर लीक मामले में 4 परीक्षार्थियों सहित 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन सभी के बयानों की प्रति भी केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को सौंपा गया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने जांच टीम से रिपोर्ट मांगी थी.

 


जांच में रोज हो रहे नए खुलासे

 


NEET पेपर लीक मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है , नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब बिहार पुलिस संजीव मुखिया नाम के शख्स की सरगर्मी से तलाश कर रही है.

 

राज्य और राज्य के बाहर भी छापेमारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि संजीव मुखिया ही पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड है. माना जा रहा है कि संजीव मुखिया के गिरफ्त में आने के बाद नेटवर्क की तह तक पहुंचने में काफी मदद मिलेगी.

 

नालंदा के रहने वाले संजीव मुखिया का नाम पहले भी इस तरह के कई मामलों में आ चुका है. उसपर साल 2010 से कई परीक्षाओं का पेपर लीक कराने के आरोप लगे हैं.

 

जांच टीम का मानना है कि लीक होने के बाद NEET का पेपर सबसे पहले संजीव मुखिया के पास ही पहुंचा. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि किसी प्रोफेसर ने संजीव मुखिया को मोबाइल पर नीट का पेपर भेजा था.

 

 

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in


X
X