NEET पेपर लीक मामला : अब संजीव मुखिया उर्फ लुटन की सरगर्मी से तलाश

संजीव मुखिया की गिरफ्तारी के लिए बिहार ही नहीं दूसरे राज्यों में भी छापेमारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि संजीव मुखिया के पास ही सबसे पहले नीट का प्रश्नपत्र पहुंचा था. उसपर पहले भी कई परीक्षाओं का पेपर लीक कराने के आरोप लगे हैं.

22 June 2024

और पढ़े

  1. Lucknow Cracker Factory Blast: गुडंबा इलाके में घर में चल रही पटाखा फैक्ट्री में हुआ धमाका, करीब 4 की हुई मौत बाकी घायल
  2. मराठी और हिंदी टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री प्रिया मराठे का असमय निधन
  3. PM Modi 125 Mann ki Baat: बाढ़-भूस्खलन से तबाही पर बोले पीएम मोदी, राहत कार्यों में सुरक्षा बलों का प्रकट किया आभार
  4. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस को दिखाया आईना, पीएम पर टिप्पणी को बताया अपमानजनक
  5. काफी समय बाद सोने और चांदी कि किमतों में उछाल, जानें अपडेट
  6. बिहार विधानसभा चुनाव के बीच आतंकियों की एंट्री, राज्य में हाई अर्लट जारी
  7. वैष्णो देवी लैंडस्लाइड अपडेट: भारी बारिश के चलते भूस्खलन से हुई श्रद्धालुओं की मौत, बचाव कार्य जारी
  8. सोशल मीडिया पर अब बेतुके मज़ाक नहीं चलेंगे, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगी ठोस गाइडलाइन्स
  9. दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता की सुरक्षा जिम्मेदारी वापस दिल्ली पुलिस को दी गई
  10. क्यों बदल गई आपके फोन के डायलर की सेटिंग? क्या है वजह और कैसे होगा सही?
  11. रिलायंस के चेयरमैन की मुश्किलें बढ़ी, अनिल अंबानी के ठिकानों पर सीबीआई की रेड
  12. Uttarakhand Cloud Burst: उत्तराखंड में फिर से फटा बादल, राज्य में आपदा और मौतों में वृद्धि
  13. कौन होंगे नए उपराष्ट्रपति: इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने दाखिल किया नामांकन
  14. दिल्ली सीएम की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ी, हमले के बाद अब तैनात रहेगी सीआरपीएफ की टुकड़ी
  15. दिल्ली स्कूलों पर बम का साया, फिर से धमकी मिलने पर मचा हड़कंप

NEET पेपर लीक मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है , नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब बिहार पुलिस संजीव मुखिया नाम के शख्स की सरगर्मी से तलाश कर रही है.

राज्य और राज्य के बाहर भी छापेमारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि संजीव मुखिया ही पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड है. माना जा रहा है कि संजीव मुखिया के गिरफ्त में आने के बाद नेटवर्क की तह तक पहुंचने में काफी मदद मिलेगी. 

 

नालंदा के रहने वाले संजीव मुखिया का नाम पहले भी इस तरह के कई मामलों में आ चुका है. उसपर साल 2010 से कई परीक्षाओं का पेपर लीक कराने के आरोप लगे हैं.

संजीव मुखिया के बेटे शिव पर भी बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक में शामिल होने का आरोप लग चुका है. तब शिव को पुलिस ने उसके चार साथियों के साथ मध्यप्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार किया था.

 


सबसे पहले संजीव मुखिया के पास पहुंचा NEET का पेपर

 

NEET पेपर लीक मामले की जांच कर रही बिहार पुलिस और राज्य की इकोनॉमिक ऑफेंस यूनिट यानि EOU को संजीव मुखिया के बारे में सिकंदर यादवेंदु ने बताया. सिकंदर भी मामले में आरोपी है और पुलिस की गिरफ्त में है.


जांच टीम का मानना है कि लीक होने के बाद NEET का पेपर सबसे पहले संजीव मुखिया के पास ही पहुंचा. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि किसी प्रोफेसर ने संजीव मुखिया को मोबाइल पर नीट का पेपर भेजा था.

 


सॉल्वर गैंग में पटना और रांची के एमबीबीएस स्टूडेंट भी मौजूद

 

बताया जाता है कि संजीव मुखिया ने नीट परीक्षा से एक दिन पहले यानि 4 मई को पटना के खेमनीचक स्थित लर्न प्ले स्कूल एंड ब्वॉयज हॉस्टल में 20 से 25 अभ्यर्थियों को ठहराया हुआ था. बताया जा रहा है कि जा रहा है कि यहीं पर उन्हे NEET का प्रश्नपत्र और उसका उत्तर मुहैया कराया गया. इन सभी अभ्यर्थियों से पैसे लिए गए थे.


लर्न प्ले स्कूल एंड ब्वॉयज हॉस्टल में पटना और रांची के एमबीबीएस स्टूडेंट भी मौजूद थे जिन्होंने नीट पेपर में पूछे गए प्रश्नों का उत्तर तैयार किया.

 

 

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in


X
X