PM मोदी ने पेश किया BJP का संकल्प पत्र, वन नेशन-वन इलेक्शन होगा साकार-UCC भी करेंगे लागू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि भाजपा समान नागरिक संहिता के अपने संकल्प पर कायम है. उन्होंने बताया कि बीजेपी के सामने वन नेशन, वन इलेक्शन भी एक अहम मुद्दा है.

14 April 2024

और पढ़े

  1. जेल में होने के बावजूद इस्तीफा क्यों नहीं देते केजरीवाल? दिल्ली में अभी भी नहीं है राष्ट्रपति शासन, आखिर क्या चल रहा है मोदी-शाह के मन में
  2. “रवि किशन मेरे पति”; चुनाव से पहले विवादों में बीजेपी सांसद, लड़की भी आगे आई
  3. 'राहुल गांधी से मेरी शादी...', MLA अदिति सिंह ने किया राज का खुलासा!
  4. कौन सी पार्टी करेगी जनता के सवालों का समाधान? बीजेपी और कांग्रेस में से किस पर है ज्यादा भरोसा
  5. बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस का बड़ा प्लान, मनोज तिवारी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे कन्हैया कुमार
  6. अब घर-घर मिलेगी ये सुविधा, ये है बीजेपी की गारंटी
  7. अब एक नहीं बल्कि तीन तरह की चलेगी वंदे भारत, तीन और चलाई जाएंगी बुलेट ट्रेन
  8. युवतियों को मासिक धर्म के दौरान मिलेगी छुट्टी, इस राज्य में यूनिवर्सिटी का बड़ा फैसला
  9. मस्जिद के अंदर 'मोदी है तो मुमकिन है' का ऐलान, जानें कहां हुआ ऐसा?
  10. 200 करोड़ की संपत्ति दान करने के बाद गुजरात के उद्योगपति ने पत्नी के साथ लिया संन्यास, देशभर में है चर्चा
  11. हनुमान चालीसा लगाने पर दुकानदार की पिटाई, अब उसके खिलाफ FIR, जानें क्यों?
  12. वोटिंग प्रतिशत बढ़ा तो होटल में मिलेगा डिस्काउंट, ये राज्य दे रहा है शानदार ऑफर
  13. एक महान राजनीतिक रणनीतिकार ने राहुल गांधी को दी 'ब्रेक' लेने की सलाह, जानें वजह
  14. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के 'घर में घुसकर मारेंगे' वाले बयान से बौखलाया पाकिस्तान, दे दी ये नसीहत
  15. कश्मीर से कन्याकुमारी तक! क्या 'इन' 230 सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस को तगड़ा झटका देंगी 8 पार्टियां?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि भाजपा समान नागरिक संहिता के अपने संकल्प पर कायम है। उन्होंने बताया कि बीजेपी के सामने वन नेशन, वन इलेक्शन भी एक अहम मुद्दा है. अब यह बात सामने आई है कि बहुमत से निर्वाचित होने के बाद बीजेपी पहले चरण में इन मुद्दों को छुएगी. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना घोषणापत्र आज 14 अप्रैल 2024 को नई दिल्ली में जारी किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे.

आज बड़ा शुभ दिन है. देश के कई राज्यों में इस समय नए साल का उत्साह है. आज नवरात्रि का छठा दिन है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आज डाॅ. यह बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती है. प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे शुभ क्षण में भाजपा विकसित भारत का संकल्प पत्र पेश कर रही है। उन्होंने सभी देशवासियों को इस शुभ दिन की शुभकामनाएं दीं।

यूसीसी लागू होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार के एक राष्ट्र-एक चुनाव के सपने को पूरा करने का संकल्प लिया। साथ ही समान नागरिक अधिकार कानून पर भी बीजेपी के विचार पेश किये गये. उन्होंने कहा कि यूसीसी आज देश के लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने दृढ़ संकल्प व्यक्त किया कि देश में यह समान नागरिक कानून लागू किया जायेगा। देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. प्रधानमंत्री ने कहा, गरीबों और मध्यम वर्ग को उनके अधिकारों से वंचित करने वाले लोग जेल जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई जारी रही.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से चुने जाने का भरोसा जताया. 4 जून के बाद उन्होंने विज्ञापन में किए गए वादों और आश्वासनों पर तुरंत काम करने का वादा किया. उन्होंने कहा कि सरकार फिलहाल 100 दिन की योजना पर काम कर रही है.

पीएम की गारंटी

बीजेपी ने हर वादे पर गारंटी दी है. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य डिग्निटी ऑफ लाइफ है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी सरकार ने इन दस सालों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है. उन्होंने कहा कि जनऔषधि केंद्रों पर आम आदमी और गरीबों को 80 फीसदी छूट पर दवाएं मिलने की गारंटी जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी के वादे के मुताबिक अब 70 साल से ज्यादा उम्र के हर भारतीय नागरिक को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा.

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in


X
X