हनुमान चालीसा लगाने पर दुकानदार की पिटाई, अब उसके खिलाफ FIR, जानें क्यों?

अजान बनाम भजन मामले में पिटाई करने वाले दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मारपीट मामले में मुकेश के साथ सुलेमान, शाहनवाज, रोहित, दानिश, तरूण और एक अन्य नाबालिग आरोपी की पहचान की गई.

08 April 2024

और पढ़े

  1. जेल में होने के बावजूद इस्तीफा क्यों नहीं देते केजरीवाल? दिल्ली में अभी भी नहीं है राष्ट्रपति शासन, आखिर क्या चल रहा है मोदी-शाह के मन में
  2. “रवि किशन मेरे पति”; चुनाव से पहले विवादों में बीजेपी सांसद, लड़की भी आगे आई
  3. 'राहुल गांधी से मेरी शादी...', MLA अदिति सिंह ने किया राज का खुलासा!
  4. कौन सी पार्टी करेगी जनता के सवालों का समाधान? बीजेपी और कांग्रेस में से किस पर है ज्यादा भरोसा
  5. बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस का बड़ा प्लान, मनोज तिवारी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे कन्हैया कुमार
  6. अब घर-घर मिलेगी ये सुविधा, ये है बीजेपी की गारंटी
  7. अब एक नहीं बल्कि तीन तरह की चलेगी वंदे भारत, तीन और चलाई जाएंगी बुलेट ट्रेन
  8. PM मोदी ने पेश किया BJP का संकल्प पत्र, वन नेशन-वन इलेक्शन होगा साकार-UCC भी करेंगे लागू
  9. युवतियों को मासिक धर्म के दौरान मिलेगी छुट्टी, इस राज्य में यूनिवर्सिटी का बड़ा फैसला
  10. मस्जिद के अंदर 'मोदी है तो मुमकिन है' का ऐलान, जानें कहां हुआ ऐसा?
  11. 200 करोड़ की संपत्ति दान करने के बाद गुजरात के उद्योगपति ने पत्नी के साथ लिया संन्यास, देशभर में है चर्चा
  12. वोटिंग प्रतिशत बढ़ा तो होटल में मिलेगा डिस्काउंट, ये राज्य दे रहा है शानदार ऑफर
  13. एक महान राजनीतिक रणनीतिकार ने राहुल गांधी को दी 'ब्रेक' लेने की सलाह, जानें वजह
  14. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के 'घर में घुसकर मारेंगे' वाले बयान से बौखलाया पाकिस्तान, दे दी ये नसीहत
  15. कश्मीर से कन्याकुमारी तक! क्या 'इन' 230 सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस को तगड़ा झटका देंगी 8 पार्टियां?

अजान बनाम भजन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में बेंगलुरु में मुकेश नाम के दुकानदार की पिटाई कर दी गई. क्योंकि उन पर अजान के दौरान हनुमान चालीसा लगाने का आरोप लगा था. इस मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की थी. लेकिन अब पुलिस ने इस मामले में पिटाई करने वाले दुकानदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. ये मामला कर्नाटक के बेंगलुरु का है.

दुकानदार मुकेश पिटाई मामले में गिरफ्तार आरोपित सुलेमान की मां महजबीन ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस बारे में एक न्यूज पेपर में खबर छपी थी. उन्होंने दुकानदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। अजान के वक्त मुकेश ने जोर-जोर से हनुमान चालीसा बजाई। इससे पहले उन्होंने अपनी आवाज धीमी रखी. अजान शुरू होते ही उसने साउंड सिस्टम की आवाज तेज कर दी। सुलेमान और उसके दोस्त ने मुकेश को काटा तो मुकेश ने उन पर हमला कर दिया। आरोपी सुलेमान की मां का कहना है कि मुकेश ने पहले उसे पीटना शुरू किया.

कहा कि भजन बंद कर दो

मुकेश के साथ मारपीट का यह मामला 17 मार्च 2024 का है. मारपीट मामले में मुकेश के साथ सुलेमान, शाहनवाज, रोहित, दानिश, तरूण और एक अन्य नाबालिग आरोपी की पहचान की गई। मुकेश ने दावा किया कि उनकी दुकान पर 4-5 लोग आए. वे रुककर भजन कीर्तन करने लगे। उनसे बहस की. इसके बाद मुकेश के साथ मारपीट की गयी. अब देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या होता है.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 

पुलिस के मुताबिक घटना के तीन दिन बाद उन्हें शिकायत मिली. पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर ली। कोर्ट की अनुमति के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 504 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज की. मुकेश की पिटाई का वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in


X
X