भारत की नाराजगी का नतीजा, केजरीवाल पर बात करते हुए कहां चली गई अमेरिका की हिम्मत?

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अमेरिका ने की टिप्पणी. इसके बाद भारत ने सख्त रुख अपनाया. इस पर जब एक पाकिस्तानी रिपोर्टर ने उनसे सवाल किया तो अमेरिकी अधिकारी के चेहरे पर डर साफ झलक रहा था.

04 April 2024

और पढ़े

  1. कैटी पेरी– जापान ट्रूडो लव स्टोरी कंफर्म : सिंगर ने पूर्व PM के साथ जापान ट्रिप की फोटो शेयर की
  2. अमेरिका–कनाडा सीमा हिली, 7.0 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, अब तक नुकसान की सूचना नहीं
  3. आसिम मुनीर के हाथों में पाक के परमाणु बटन का नियंत्रण, शहबाज सरकार ने सौंपा CDF का पद
  4. तालिबान ने कवि की कब्र पर लगाया ‘ग्रेटर अफगानिस्तान’ का नक्शा, पाक का यह हिस्सा भी शामिल
  5. पुतिन का भारत दौरा: “उड़ता किला” और फोर्ट्रेस सिक्योरिटी के बीच सुरक्षा तैयारियां, व्यापार और रणनीतिक समझौते
  6. इमरान परिवार के आगे झुकी पाकिस्तान सरकार, अदियाला जेल के अंदर पूर्व PM से मिली बहन उजमा
  7. श्रीलंका में चक्रवात ‘दित्वा’ के बीच पाकिस्तान की राहत पर विवाद, भारत ने भेजी 53 टन मानवीय सहायता
  8. पुतिन की भारत यात्रा से पहले रूस में रक्षा समझौते पर मतदान, भारत-रूस सहयोग को मिलेगा नया बल
  9. अमेरिका के कैलिफोर्निया में देर रात गोलीबारी, 4 की मौत, 10 घायल, बच्चों के भी जख्मी होने की खबर
  10. Anthony Albanese Wedding : ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी ने रचाई दूसरी शादी, अंगूठी देकर हेडन को किया था प्रपोज
  11. चक्रवात दितवाह: श्रीलंका में 123 मौतें, भारत ने भेजी मदद, 300 यात्री कोलंबो एयरपोर्ट पर फंसे
  12. वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए 4-5 दिसंबर को भारत आएंगे राष्ट्रपति पुतिन, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
  13. हांगकांग के आवासीय टावरों में लगी आग से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर हुई 128, इमारत से बरामद हुए शव
  14. अफगान संदिग्ध की गोलीबारी के बाद ट्रंप का कड़ा कदम, अमेरिका में इमिग्रेशन बैन लागू करने की तैयारी
  15. चीन में ट्रेन की टक्कर से 11 कर्मचारियों की मौत, 2 घायल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का अमेरिका, जर्मन और संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों ने विरोध किया. इस पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने सख्त रुख अपनाया. भारत ने चेतावनी दी कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। अगर ऐसा हुआ तो भारत ने आश्वासन दिया है कि इसका उसी तरह से जवाब दिया जाएगा. इस टिप्पणी पर पाकिस्तानी मूल के एक पत्रकार ने अमेरिकी अधिकारी से सवाल किया। अमेरिका सिर्फ भारत में विपक्ष का समर्थन करता है. लेकिन पाकिस्तान में विपक्षी पार्टी की बात नहीं कर रहे. इसका जवाब देते समय अमेरिकी अधिकारी के चेहरे पर भारत की चेतावनी का डर झलक रहा था.

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पाकिस्तानी मूल के पत्रकार ने पूछा कि अमेरिका भारत के विरोध को लेकर आवाज उठा रहा है. लेकिन पाकिस्तान के विरोध से ऐसा नहीं लगता. पाकिस्तान में कई नेता जेल में हैं. इसमें महिलाएं भी हैं. प्रवक्ता ने इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया. अमेरिका की भूमिका सभी देशों के लिए समान है. हमने कई बार पाकिस्तान के लिए आवाज भी उठाई है.

अमेरिका ने इसका विरोध नहीं किया

पाकिस्तान में भी कई विपक्षी नेता जेल में हैं. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई के संस्थापक इमरान खान लंबे समय से जेल में हैं। पाकिस्तान के चुनाव में पीटीआई के कई नेताओं को जेल में डाल दिया गया. अमेरिका ने इसका विरोध नहीं किया. हाल ही में बाइडेन ने पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री से चर्चा की थी. उन्होंने रिश्ते सुधारने पर बात की.

मुख्यमंत्री को हटाने के लिए दायर याचिका पर आज सुनवाई

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने अपनी गिरफ्तारी और रिमांड के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. बुधवार को कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया. दिल्ली हाई कोर्ट इस याचिका पर 4 अप्रैल को फैसला कर सकता है। इसके अलावा मुख्यमंत्री को पद से हटाने के लिए दायर याचिका पर आज सुनवाई हो रही है.

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in