22 जनवरी को अयोध्या स्थित राम मंदिर में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होने की तैयारी जोरो से शुरू है... भगवान राम को सभी श्रद्धालु अपनी तरह से कुछ न कुछ समर्पित करने को तैयार हैं ऐसे में जय श्रीराम' गाने के जरिए सिंगर पलक ने रामभक्तों से शेयर की अपने दिल की बात. इस से पहले सिंगर पलक मुछाल ने अपना नया गाना ‘जय श्री राम’ रिलीज किया है. आपको बता दे इस गाने को खुद पलक ने लिखा और गाया है. 4 दिनों में इस गाने को यूट्यूब पर साढ़े 4 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. आपको बता दे पलक ने अपने इस गाने में , प्रभु श्रीराम, और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर बात की हैं.
पलक मुछाल ने बताई ये बातें
एक इंटरव्यू में पलक ने बताया कि उनके गाए हुए इस गाने के लेकर बहुत सारे फीडबैक आ रहे हैं और मेरे लिए सभी का बहुत महत्व है क्योंकि मेरे लिए ये ऐसा है जैसे एक राम भक्त से दूसरा राम भक्त बात कर रहा हो. जितने भी लोग हैं जो सोशल मीडिया पर लिख रहे है, कि वो इस गाने को सुबह से शाम तक धुन की तरह सुन रहे हैं. कुछ लोग तो इसे सुनकर मेडिटेट तक कर रहे हैं. मेरे इस गाने पर लोग इसके एक-एक शब्द को चुनकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं तो ये देख कर मुझे बड़ा अच्छा लग रहा है. सबसे बड़ी बात मेरे लिए यही है कि मेरी भक्ति की भावना से लोग जुड़ पा रहे हैं और बस इस गीत को बनाने का मेरा यही एक मकसद था. पलक ने आगे इंटरव्यू में कहा की मैं सीता मां का रोल रियल लाइफ में ही प्ले करना पसंद करूंगी. मैं उनकी दी हुई शिक्षा पर चलना पसंद करूंगी. हांलाकि मुझे कई एक्टिंग के ऑफर्स मिले हैं लेकिन मैं माँ सीता को रील लाइफ के बजाए रियल लाइफ में फॉलो करना चाहती हूँ
TNP न्यूज़ से मिली दुबे की रिपोर्ट.