
New Delhi: हरियाणा के नूंह (Nuh) में भड़की सांप्रदायिक हिंसा (Sectarian Violence) के कारण मंगलवार को गुरुग्राम (Gurugram)और फरीदाबाद (Faridabad) में स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. बता दे कि विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) और मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी (Matrushakti Durga Vahini) की ओर से निकाली गई बृजमंडल की यात्रा के दौरान यह हिंसा (Violence) भड़की थी जिसके कारण नूंह जिले में दहशत का माहौल बना हुआ है। नूंह के बाद फरीदाबाद में इंटरनेट सेवाओं (Internet Services) पर प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं प्रशासन ने किसी अनहोनी से बचने के लिए फरीदाबाद और गुरुग्राम में स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है. इन सभी शिक्षण संस्थानों में स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर को भी शामिल किया गया है. सभी में अवकाश रहेगा. प्रशासन ने सभी शिक्षण संस्थानों को इस आदेश का गंभीरता से पालन करने को कहा है. गुरुग्राम की ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जरुरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकलें, ट्रैफिक पुलिस के लिए यातायात का तनाव काफी ज्यादा है.
सीएम मनोहर लाल ने की शांति बनाए रखने की अपील
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल (Manohar Lal) ने कहा कि नूंह की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं सभी लोगों से प्रदेश में शांति बनाए रखने की अपील करता हूं. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
60 से ज्यादा लोग घायल
भिवानी के पुलिस अधीक्षक (SP) नरेंद्र बिजारनियां (Narendra Bijarnias) ने कहा कि अब तक इस हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि लगभग 60 के करीब लोग घायल हुए हैं, घायलों में कई पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। कानून वयस्था को बनाये रखने के लिए अर्धसैनिक बल और हरियाणा एसटीएफ को घटनास्थल पर तैनात किया गया है, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है .हरियाणा से सटे राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर में भी अलर्ट जारी किया गया है, साथ ही राजस्थान के चार तहसीलों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है.