Haryana: नूंह में भड़की हिंसा, गुरुग्राम और Faridabad में स्कूल-कॉलेज बंद, इटंरनेट सेवाए भी ठप

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल (Manohar Lal) ने कहा कि नूंह की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं सभी लोगों से प्रदेश में शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

01 August 2023

और पढ़े

  1. दिल्ली के 20 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
  2. अमेरिका ने टीआरएफ को आतंकवादी संगठन घोषित किया, पहलगाम हमले के लिए माना जिम्मेदार
  3. NCERT की किताब में इतिहास से छेड़छाड़ के आरोपों पर क्या बोले प्रोफेसर सकलानी? ऐतिहासिक ग्रंथों का दिया हवाला
  4. हादसे में पायलट की गलती बताने वाली रिपोर्ट को AAIB ने किया खारिज, जनता से की ये अपील
  5. क्या बच पाएगी निमिषा प्रिया? भारत सरकार कर रही 'मित्र सरकारों' से संपर्क
  6. Gurugram Land Deal Case: ED ने रॉबर्ट वाड्रा की 43 संपत्तियां की कुर्क, 11 के खिलाफ कैसे आरोपपत्र दाखिल?
  7. गुवाहाटी IED साजिश: NIA ने उल्फा (आई) से जुड़े दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार, स्वतंत्रता दिवस पर विस्फोट की थी योजना
  8. पटना में अस्पताल के कमरे में पिस्टल लहराते घुसे 5 शूटर; गोली मारी, CCTV फुटेज आया सामने
  9. 18 जुलाई को बिहार और पश्चिम बंगाल दौरे पर रहेंगे PM मोदी, दोनों राज्यों को देंगे हजारों करोड़ की कैसी सौगातें ?
  10. अब सिर्फ दिल्ली की ही महिलाएं कर पाएंगी DTC की बसों में फ्री यात्रा, बाकी को देने होंगे पैसे
  11. चुनाव आयोग की भूमिका पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल, लगाया पक्षपात का आरोप
  12. RCB जीत समारोह में भगदड़: हाईकोर्ट में कर्नाटक सरकार की रिपोर्ट, विराट कोहली समेत आयोजकों पर लापरवाही के आरोप!
  13. चुनाव से पहले सीएम नीतीश का एक और बड़ा ऐलान, बिहार की आम जनता को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा की
  14. पहलगाम हमले के आतंकियों की पहचान हो चुकी, जल्द खत्म होंगे: एलजी मनोज सिन्हा
  15. बाबर रणनीतिकार, अकबर सहिष्णु लेकिन क्रूर, औरंगजेब कठोर; NCERT की नई किताब में कैसी व्याख्या?

New Delhi: हरियाणा के नूंह (Nuh) में भड़की सांप्रदायिक हिंसा (Sectarian Violence) के कारण मंगलवार को गुरुग्राम (Gurugram)और फरीदाबाद (Faridabad) में स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. बता दे कि विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) और मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी (Matrushakti Durga Vahini) की ओर से निकाली गई बृजमंडल की यात्रा के दौरान यह हिंसा (Violence) भड़की थी जिसके कारण नूंह जिले में दहशत का माहौल बना हुआ है। नूंह के बाद फरीदाबाद में इंटरनेट सेवाओं (Internet Services) पर प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं प्रशासन ने किसी अनहोनी से बचने के लिए फरीदाबाद और गुरुग्राम में स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है. इन सभी शिक्षण संस्थानों में स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर को भी शामिल किया गया है. सभी में अवकाश रहेगा. प्रशासन ने सभी शिक्षण संस्थानों को इस आदेश का गंभीरता से पालन करने को कहा है. गुरुग्राम की ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जरुरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकलें, ट्रैफिक पुलिस के लिए यातायात का तनाव काफी ज्यादा है.

सीएम मनोहर लाल ने की शांति बनाए रखने की अपील
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल (Manohar Lal) ने कहा कि नूंह की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं सभी लोगों से प्रदेश में शांति बनाए रखने की अपील करता हूं. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़े :Monsoon Session 2023: आज संसद में पेश किया जाएगा दिल्ली सर्विसेस बिल, AAP कर रही है बिल का विरोध

60 से ज्यादा लोग घायल
भिवानी के पुलिस अधीक्षक (SP) नरेंद्र बिजारनियां (Narendra Bijarnias) ने कहा कि अब तक इस हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि लगभग 60 के करीब लोग घायल हुए हैं, घायलों में कई पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। कानून वयस्था को बनाये रखने के लिए अर्धसैनिक बल और हरियाणा एसटीएफ को घटनास्थल पर तैनात किया गया है, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है .हरियाणा से सटे राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर में भी अलर्ट जारी किया गया है, साथ ही राजस्थान के चार तहसीलों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है.

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in


X
X