
Neetu Pandey, नई दिल्ली: पिछले काफी समय से फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' सुर्खियों में बनी हुई है. फरहान के इस फिल्म का ऐलान करने के बाद से लोगों में खुशी की लहर साफ देखी गई थी. खबरें यहीं आ रही थी कि पहली बार कैटरीना, प्रियंका और आलिया एक साथ नजर आने वाले है. लेकिन लगता है कि फैंस के इन ख्वाब पर पानी फिर गया है.
फैंस लंबे समय से कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट को एक साथ फिल्म 'जी ले जरा' में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन प्रियंका ने इस फिल्म को करने से साफ इंकार कर दिया है और अब प्रियंका के बाद कैटरीना ने भी इस फिल्म से दूरी बनाने की खबरें आ रही है. हालांकि इस बात की अब तक कोई पुष्टि नहीं हुई है. बता दें कि जोया अख्तर और फरहान अख्तर इस फिल्म पर लंबे समय से काम कर रहे हैं.
इस फिल्म के जरिए फरहान अख्तर काफी समय बाद निर्देशक की कुर्सी को संभालने जा रहे हैं. यह फिल्म 2021 से चर्चा में है और इस फिल्म का आइडिया भी प्रियंका चोपड़ा ने ही दिया था. इस फिल्म के डिले होने के कई कारण बताए जा रहे हैं. जहां प्रियंका अपनी अगली हॉलीवुड मूवी और अपनी बेटी को संभालने में बिजी है तो वहीं आलिया और कटरीना के पास भी कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स है.
प्रियंका और कटरीना ने जहां 'जी ले जरा' से दूरी बनाने की खबरें सामने आ रही है. वैसे में मेकर्स नई हिरोइनों की तलाश में जुटे है. कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए अनुष्का शर्मा या फिर कियारा आडवाणी में से किसी को कास्ट किया जा सकता है. हालांकि मेकर्स ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.