Wrestlers Protest: पहलवानों के केस में आया ट्विस्ट, नाबालिग पहलवान ने बदले बयान, नाबालिग के पिता ने खोली सच्चाई

नाबालिग महिला पहलवान अपने बयानों से पलट गई है. पीड़िता के पिता कहना है कि उसने बृजभूषण पर फर्जी केस दर्ज कराया था जिसे वो उसे वापस ले रहै हैं.

09 June 2023

और पढ़े

  1. गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति से लेकर पीएम मोदी तक ने देशवासियों को दी बधाई, शाह-राजनाथ सिंह ने भी किया पोस्ट
  2. गणतंत्र दिवस पर इन राज्यों में हो सकती है बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
  3. 77th Republic Day: जमीन से आसमान तक अटूट सुरक्षा, दिल्ली में हाई अलर्ट और कमांडो का कड़ा पहरा
  4. गणतंत्र दिवस पर इन राशियों को मिलेगा लाभ, जानिए सभी राशियों का राशिफल
  5. 77th Republic Day: 77वां गणतंत्र दिवस कर्तव्य पथ पर सैन्य शौर्य और 'वंदे मातरम्' की 150वीं वर्षगांठ का भव्य संगम
  6. पद्म पुरस्कार 2026: धर्मेंद्र को पद्म विभूषण, असम और दिल्ली के नेताओं सहित तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों को दिया जाएगा पद्म सम्मान
  7. Padma Awards 2026: समाज सेवा में योगदान देने वाले नायकों को सम्मान, देखिए हर क्षेत्र के विजेताओं की पूरी लिस्ट
  8. Republic Day 2026: भव्य परेड और झांकियों से झलकेगा समृद्ध भारत, फ्लाईपास्ट में राफेल, सुखोई-30 होंगे शामिल, जानें पूरी डिटेल
  9. Mumbai: मालाड स्टेशन पर कॉलेज प्रोफेसर की हत्या, ट्रेन से उतरने पर हुआ था विवाद; CCTV के जरिए आरोपी गिरफ्तार
  10. तेजस्वी यादव बने RJD के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया ये बड़ा फैसला
  11. 'मन की बात’ के 130वें एपिसोड में पीएम मोदी ने किया स्टार्टअप्स और पर्यावरण पर दिया जोर
  12. पहाड़ों पर बर्फबारी का कहर...तो दिल्ली की मौसम ने बदली करवट, कई राज्यों में बारिश का अलर्ट
  13. इन राशियों को रहना होगा सावधान, जानिए आज का राशिफल
  14. UGC Equity Rule 2026: क्या है नया UGC इक्विटी कानून, जनरल कैटेगरी में नाराजगी क्यों?
  15. Budget Session 2026: बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, 1 फरवरी को पेश होगा निर्मला सीतारमण का 9वां बजट

Neetu Pandey, नई दिल्ली: पहलवानों के मुद्दे ने अब नया ट्विस्ट ले लिया है. नाबालिग महिला पहलवान अपने बयानों से पलट गई है. पीड़िता के पिता कहना है कि उसने बृजभूषण पर फर्जी केस दर्ज कराया था जिसे वो उसे वापस ले रहै हैं. पीडिता के इस कदम से धरना दे रहे पहलवानों को बड़ा झटका लगा है. पहलवानों का कहना है मुद्दा लंबा खिंचने की वजह से ये सब हो रहा है.

लंबे समय से धरना दे रहे पहलवानों को बड़ा झटका लगा है. कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोप महिला पहलवान ने वापस ले लिए हैं. यौन शोषण के आरोपों से पलटने के बाद पहलवानों की दिक्कतें बढ़ने लगी हैं. जिसके बाद बृजभूषण के ऊपर मंडराते संकट के बादल छंटते नजर आ रहे है.

ये भी पढ़ें- Sehore Borewel: 55 घंटे बाद 300 फीट गहरे बोरवेल में फंसी सृष्टि को रोबोट टीम ने निकाला बाहर, नहीं बच सकी जान

नाबालिग पीड़िता के पिता के मुताबिक उन्होंने बृजभूषण पर यौन शोषण का फर्जी केस दर्ज कराया था. लेकिन अब वो अपनी गलती को सुधारना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने केस वापस लेने का फैसला लिया है. पीडित के पिता का कहना है कि वे चाहते हैं कि सच, अदालत में नहीं, बल्कि अभी सबके सामने आना चाहिए.

नाबालिग रेसलर के इस कदम से पहलवानों को बड़ा झटका लगा है. विनेश फोगाट ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि, ये बेटियां एक-एक करके हिम्मत न हार जायें, इंसाफ की इस लड़ाई में हो रही देरी के कारण? परमात्मा सबको हिम्मत दे. इसके पहले विनेश फोगाट ने इसी मामले से जुड़ा एक और ट्वीट किया था जिसमें लिखा, 'डर और भय के माहौल में क्या बेटियों को इंसाफ़ मिल पाएगा?'

जिसके बाद अब बृजभूषण के माथे पर पड़ी चिंता की लकीरें कम होने लगी हैं. हालांकि बृजभूषण सिंह अभी इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. मीडियाकर्मियों के सामने वे तोल मोल के बोल रहे हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि पार्टी आलाकमान ने बृजभूषण को इस मुद्दे पर चुप रहने की नसीहत दी थी. जिसके बाद उन्होंने 5 जून को होने वाली अयोध्या का कार्यक्रम भी रद्द कर दिया था. बृजभूषण का कहना है कि सरकार ने 15 जून तक का वक्त मांगा है. उसके बाद ही इस मुद्दे पर कुछ बोलेंगे.

आपको बता दें खेलमंत्री अनुराग ठाकुर के निमंत्रण के बाद 7 जून को पहलवान उनके आवास पहुंचे थे. जहां साढे पांच घंटों तक मीटिंग चली थी. इस बैठक के बाद खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने 15 जून तक का वक्त मांगा था. साथ ही 30 जून तक रेसलिंग फेडरेशन के चुनाव कराने की बात बोली थी.

उधर पहलवानों को भी इस इस बैठक के बाद कुछ उम्मीदें जगी हैं. बैठक में शामिल हुए पहलवान बजरंग पूनिया ने बताया कि सरकार ने पहलवानों पर लगे सभी केस वापस लेने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि ये बैठक काफी पहले हो जानी चाहिए थी.

फिलहाल, देखना ये है कि आने वाला वक्त खिलाड़ियों और बृजभूषण के लिए क्या फैसला लेकर आएगा. क्योंकि खेलमंत्री से बातचीत के बाद जहां एक ओर पहलवानों की आस जगी है. वहीं दूसरी ओर नाबालिग द्वारा केस वापस लेने के से खिलाड़ियों को बड़ा झटका लगा है. जिससे उनका मुद्दा अब कमजोर होता नजर आ रहा है.

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in